यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
सह संपादक कपिल गुप्ता
यातायात माह के तहत दिन बुधवार की देर रात पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान मार्कण्डेश्वर चौराहे पर चलाया जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया इस अभियान का नेतृत्व एसआई अनुराग राजन चौकी इंचार्ज दिलीप मिश्रा एसआई भीष्म पाल अभिषेक दिवान अभिषेक पाल और भूपेंद्र ने किया।
चेकिंग के दौरान पुलिस ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों को रोककर दस्तावेज़ों की गहन जांच की जिसमें दोपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट चलने वाले तीन सवारी बैठाने वाले लगभग एक दर्जन वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई वहीं कई चारपहिया वाहन चालकों के पास वाहन संबंधित जरूरी दस्तावेज़ नहीं मिले, जिन पर पुलिस ने मौके पर ही चालान काटा।
अभियान के दौरान पुलिस टीम ने शराब पीकर वाहन चलाने तेज गति से चलने और ओवरलोडिंग जैसे मामलों पर भी विशेष निगरानी रखी कई वाहन चालकों को नियमों का पालन न करने पर सख्त चेतावनी दी गई। अचानक हुई इस चेकिंग से अनियमित रूप से वाहन चलाने वालों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला इस दौरान
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यातायात माह के दौरान ऐसे अभियानों को लगातार चलाया जाएगा, ताकि सड़क सुरक्षा को मजबूत किया जा सके और दुर्घटनाओं में कमी आए पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित यात्रा करें