यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
उप संपादक संजय मिश्रा
–
मिर्जापुर। रजिस्ट्रार सोसाइटीस फर्म्स एंड चिटफंड का कार्यालय विभागीय लापरवाही के चलते नहीं खुल पा रहा है।
कार्यालय के लिए प्रकाशित विज्ञापन में 2500 वर्गफीट की भूमि कार्यालय के लिए मांग की गई थी जबकि जिलाधिकारी के हस्ताक्षर से 2700 वर्गफीट भूमि का प्रस्ताव शासन में भेजा गया है। इसके अतिरिक्त और भी जमीन की मांग की गई है। पूर्व में हुई इस गलती के चलते जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबन्ध में शुक्रवार को आम नागरिकों की मांग पर विंध्याचल मंडल के आयुक्त राजेश प्रकाश ने सहायक रजिस्ट्रार को फोन पर निर्देश दिया कि पत्रावली सही कर मंडल मुख्यालय पर दफ्तर ले आया जाए।
कमिश्नर श्री प्रकाश ने कहा कि मंडल मुख्यालय पर सभी विभागों का मंडलीय कार्यालय खोले जाने के हिमायती है। श्री प्रकाश ने आश्वस्त किया कि यदि रजिस्ट्रार, सोसाइटी फर्म्स एवं चिट फ़ंड को जरूरत पड़ी तो कमिश्नरी कार्यालय में बैठने की व्यवस्था की जाएगी