यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
अमीनाबाद में पार्किंग समस्या को दूर करने में जुटा नगर निगम, जल्द शुरू होंगी तीन नई पार्किंग स्पेस
लखनऊ: शहर में नागरिक सुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने शुक्रवार सुबह विस्तृत क्षेत्र भ्रमण किया। 21 नवम्बर 2025 को हुए इस निरीक्षण में उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई वार्ड, अमीनाबाद तथा आसपास के क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और अधीनस्थ अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए।
प्रातः भ्रमण की शुरुआत रानी लक्ष्मीबाई वार्ड स्थित घंटाघर पार्किंग से हुई। नगर आयुक्त ने अवस्थापना निधि के अंतर्गत स्वीकृत कार्य की प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि पार्किंग क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए। पार्किंग के शेष हिस्से में इंटरलॉकिंग और सीसी कार्य को तेजी से आगे बढ़ाने पर भी जोर दिया गया। घंटाघर के चबूतरे को व्यवस्थित करने तथा क्षेत्र में उचित स्थानों पर साइनेज बोर्ड लगाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि नागरिकों के लिए सुविधाएँ स्पष्ट और सुलभ होनी चाहिए।
इसके बाद नगर आयुक्त महोदय ने अमीनाबाद क्षेत्र में हाल ही में खाली कराए गए पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने पार्किंग एप्रोच के लिए रैंप निर्माण को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि वाहनों की आवाजाही सुगम हो सके। इसके साथ ही सूचना एवं साइनेज बोर्ड लगाने के लिए भी कहा गया, जिससे पार्किंग उपयोगकर्ताओं को स्पष्ट दिशा-निर्देश प्राप्त हों।
अमीनाबाद पार्किंग के पास स्थित रैन बसेरे का भी बारीकी से निरीक्षण किया गया। मौके पर पेंटिंग का कार्य प्रगति पर मिला। नगर आयुक्त ने रैन बसेरे की समग्र व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। इसमें दरवाजों की मरम्मत, बेडशीट बदलने, किचन की स्वच्छता और प्रकाश व्यवस्था में सुधार शामिल था। उन्होंने बताया कि आश्रयहीन लोगों को सुरक्षित और सम्मानजनक ठहरने की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना नगर निगम की प्राथमिकता है।
इसके उपरांत रानी लक्ष्मीबाई वार्ड स्थित भूमिगत पार्किंग का निरीक्षण किया गया। उन्होंने पार्किंग एप्रोच को और बेहतर बनाने तथा ऊपरी हिस्से में बाइक पार्किंग क्षेत्र बढ़ाने के निर्देश दिए, ताकि बढ़ती वाहन संख्या को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त जगह उपलब्ध कराई जा सके।
निरीक्षण के दौरान लाल खंभे की दुकान के सामने स्थित सार्वजनिक शौचालय भी जांचा गया। नगर आयुक्त ने शौचालय के दरवाजे दुरुस्त कराने, वाटर कूलर की व्यवस्था करने और जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस निरीक्षण दौरे में क्षेत्रीय पार्षद, अपर नगर आयुक्त, अधिशासी अभियंता जोन-1, जोनल अधिकारी जोन-1 समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने सभी अधिकारियों से समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने को कहा, ताकि शहरवासियों को बेहतर और सुगम सुविधाएँ उपलब्ध हो सकें।