बंद मकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ

30 लाख रुपए के जेवरात, ₹50,000 रूपए नगदी और एक i10 गाड़ी बरामद

संवाददाता लखनऊ
थाना मड़ियांव पुलिस ने शुक्रवार को बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले एक गैंग के तीन सदस्यों जीशान गाजी उर्फ छोटू, मो. अरशद और रियाज को बिठौली चौराहे के आगे कोयला ढलान के पास से सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से 30 लाख रुपए की कीमत के जेवरात, ₹50,000 रुपए नगदी व घटना में प्रयुक्त होने वाली एक चार पहिया वाहन UP 32 JA 0909 i20 ग्रे रंग बरामद किया गया।
राजधानी लखनऊ के थाना मड़ियांव क्षेत्र में गुरुवार की देर रात पुलिस द्वारा बिठौली तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक ग्रे रंग की i10 गाड़ी जो की खदरा की तरफ से सीतापुर की तरफ जा रही है और इस गाड़ी में जो लोग बैठे हैं वे कई बंद घरों में चोरी करने की वारदात में शामिल हैं।
इस सूचना पर थाना मड़ियांव सक्रिय रहा और सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच उन्हें ग्रे रंग की एक i10 गाड़ी आते हुए दिखी। जिसपर उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की, पर गाड़ी के चालक ने पुलिस द्वारा रोके जाने पर अपनी गाड़ी को नहीं रोका और बढ़ते चले गए। जिसके बाद मड़ियांव पुलिस ने उनका पीछा किया और भिठौली तिराहे के आगे पुल पार करने के बाद कोयला ढलान के नजदीक उन्हें पकड़ लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ पर गाड़ी में बैठे तीनों व्यक्ति लखनऊ के थाना बीकेटी क्षेत्र के चंदाकोदर हाल पता थाना मदेयगंज के खदरा निवासी जीशान गाजी उर्फ छोटू, थाना बीकेटी के ग्राम चंदाकोडर हाल पता थाना इंदिरा नगर के अबरार नगर खुर्रम नगर निवासी मो. अरशद व जनपद सीतापुर के ग्राम पैगंबरपुर थाना महमूदाबाद निवासी रियाज से पूछताछ की, तो पकड़े गए तीनों व्यक्तियों ने कुबूल किया कि वे चोरी करते थे और चोरी का सामान लेकर सीतापुर जा रहे थे। जहां इसकी बिक्री करने का उनका उद्देश्य था।
पुलिस द्वारा तीनों अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने दो सदस्यों इमरान और अड्डू का भी नाम लिया, जो मौके पर मौजूद नहीं थे और फिलहाल फरार चल रहे हैं। तीनों अभियुक्तों में अभियुक्त जीशान गाजी उर्फ छोटू पर राजधानी में करीब चार मुकदमे, मो. रियाज पर एक और मुख्य अभियुक्त मो. अरशद पुत्र मो. इस्लाम पर केवल राजधानी में ही 22 मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा गिरफ्तार अभियुक्तों का अन्य जनपद व जिलों में आपराधिक इतिहास की जानकारी की जारी है एवं फरार/वांछित अभियुक्तों की तलाश जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से थाना मड़ियांव पुलिस ने करीब 30 लाख के जेवरात, ₹50,000 रुपए नगदी व चोरी में प्रयुक्त चार पहिया वाहन संख्या UP 32 JA 0909 ग्रे रंग i10 बरामद किया गया। गैंग के तीन सदस्यों की गिरफ्तारी से पुलिस को आशंका है की दो फरार अभियुक्तों के साथ और भी कई सदस्य शामिल हो सकते हैं व राजधानी में चोरी की और भी कई वारदातों का खुलासा हो सकता है। वैसे तो मो. अरशद जो की मुख्य अभियुक्त अभियुक्त है, अपने भाई जीशान के साथ शीशे का काम करता है और अभियुक्त रियाज कुर्ते बनाने का काम करता है। पर फिलहाल चोरी के समान व नगदी के साथ गिरफ्तार किए गए हैं और अभियुक्त अपने शौक पूरा करने के लिए ही चोरी के वारदात को अंजाम देते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *