यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
उप संपादक संजय मिश्रा
प्रधानमंत्री के आगामी ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एसएसपी के निर्देश पर कैंट कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह ने जालपा कॉलोनी, सदर बाजार और आसपास के क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान शुरू कराया। पुलिस ने कॉलोनियों में खड़ी संदिग्ध और धूल जमा वाहनों की जांच की, मालिकों का सत्यापन कराया और कागजात चेक किए। इसके साथ ही घरों में किराए पर रह रहे लोगों व उनके परिवारों का भी पूरा सत्यापन किया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीएम के दौरे से पहले सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक न हो इसको ध्यान में रखते हुए अभियान और तेज किया जाएगा