यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
सम्पादक प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के निर्देशन में नगर निगम के त्रिलोक नाथ हॉल में शनिवार को स्वच्छता कर्मियों के लिए व्यावसायिक सुरक्षा पर एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जलकल विभाग और लखनऊ नगर निगम के तत्वावधान में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (PSI इंडिया) तथा एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में कुल 50 सफाई कर्मचारियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य स्वच्छता कर्मियों को सुरक्षित कार्य पद्धतियों, आधुनिक मशीनों के उपयोग, सुरक्षा उपकरणों (सेफ्टी इक्विपमेंट) के महत्व और जोखिमपूर्ण परिस्थितियों में बचाव के वैज्ञानिक तरीकों के बारे में जागरूक करना था। प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों ने स्पष्ट संदेश दिया कि किसी भी परिस्थिति में मैन्युअल सीवर एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित है। सभी कार्य केवल प्रोटेक्टिव गियर, गैस मॉनिटरिंग उपकरण और मशीन आधारित वैज्ञानिक तकनीकों के माध्यम से ही किए जाने चाहिए।
सेशन के दौरान स्वच्छता कर्मियों को आकस्मिक परिस्थितियों में जीवन रक्षक तकनीक सीपीआर (Cardio Pulmonary Resuscitation) के बारे में भी विस्तार से प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षकों ने उन्हें हेलमेट, मास्क, ग्लव्स और गमबूट जैसे आवश्यक सुरक्षा उपकरणों के सही उपयोग के लिए प्रेरित किया। साथ ही, यह सुनिश्चित किया गया कि भविष्य में सीवर या नाली से जुड़े सभी कार्य सुरक्षित, व्यवस्थित और मशीनरी आधारित तरीके से ही किए जाएँ, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना या स्वास्थ्य जोखिम से बचा जा सके।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को यह भी बताया गया कि आधुनिक सीवर और नाली सफाई तकनीकों के उपयोग से कार्य न केवल तेज और सुरक्षित होता है, बल्कि यह स्वच्छता मित्रों के स्वास्थ्य की दृष्टि से भी अत्यंत लाभकारी है।
गौरतलब है कि PSI इंडिया और HCL फाउंडेशन, नगर निगम के सहयोग से लखनऊ के 26 वार्डों में ‘स्वच्छ उदय’ कार्यक्रम संचालित कर रहे हैं। इस कार्यक्रम के तहत मोहल्लों में साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, कूड़ा पृथक्करण और सुरक्षित स्वच्छता पद्धतियों के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसका उद्देश्य समुदायों को बीमारियों से बचाना और सार्वजनिक स्वास्थ्य को मजबूत करना है।
इन प्रयासों के तहत विभिन्न मोहल्लों में मोहल्ला स्वच्छता समितियों का गठन किया गया है, जो स्थानीय स्तर पर साफ-सफाई और कचरा प्रबंधन के प्रति लोगों को जागरूक कर रही हैं। इसके अतिरिक्त, महिला आरोग्य समितियों को सक्रिय किया गया है, ताकि महिलाओं में स्वास्थ्य, स्वच्छता और सुरक्षित पानी के उपयोग के प्रति व्यवहार परिवर्तन को प्रोत्साहित किया जा सके।
PSI इंडिया समुदायों में वॉश (WASH – Water, Sanitation & Hygiene) से संबंधित बुनियादी ढांचे और सेवाओं में सुधार के लिए लखनऊ नगर निगम द्वारा संचालित लखनऊ-वन ऐप और टोल फ्री नंबर 1533 को भी सक्रिय रूप से प्रमोट कर रहा है। संस्था का उद्देश्य है कि नागरिक स्वच्छता संबंधी शिकायतों और सेवाओं के लिए इन प्लेटफॉर्म्स का अधिक उपयोग करें।
कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने कहा कि स्वच्छता कर्मियों को सुरक्षित बनाना और उन्हें आधुनिक तकनीकें उपलब्ध कराना, स्वच्छ शहर के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम भविष्य में भी जारी रहेंगे, ताकि स्वच्छता कर्मियों का स्वास्थ्य सुरक्षित रहे और शहर को स्वच्छ बनाए रखने के प्रयास और अधिक प्रभावी हो सकें।