ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर
संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ। शहर में बढ़ते अवैध अतिक्रमण और यातायात अवरोधों को गंभीरता से लेते हुए लखनऊ नगर निगम ने शनिवार को एक व्यापक और बहुस्तरीय अभियान चलाया। यह कार्रवाई महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल के निर्देश पर तथा नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के आदेशानुसार विभिन्न जोनों में एक साथ संचालित की गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रमुख सड़कों, सार्वजनिक स्थलों, नालों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कर नागरिकों को सुगम, सुरक्षित और निर्बाध यातायात उपलब्ध कराना था।
नगर आयुक्त के निर्देशों का अनुपालन करते हुए जोन-7 के अंतर्गत जोनल अधिकारी श्री रामेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में देवा रोड, मटियारी और चिनहट क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया। इस कार्यवाही के दौरान नाली, नाले तथा सड़क किनारे किए गए अवैध निर्माण और कब्जों को हटाया गया। अभियान में दो लोहे की गुमटी, एक ठेला, एक गैस सिलेंडर, दो गैस चूल्हे और एक पानी की पेटी जब्त की गई। इसके अतिरिक्त चार काउंटर, तीन ठेले और दो गुमटियाँ हटवायी गईं। यह कार्रवाई कर अधीक्षक श्री विनय मौर्या और 296 टीम की मौजूदगी में पूरी की गई। निगम ने बताया कि अभियान के दौरान किए गए कार्यों के फोटोग्राफ भी संलग्न हैं, जिनमें हटाए गए अतिक्रमण स्पष्ट दिखाई देते हैं।
इसी क्रम में एक अन्य अभियान जोन 6 के जोनल अधिकारी के नेतृत्व में वार्ड दौलतगंज में चलाया गया। यह कार्रवाई मुसाहबगंज पंपिंग स्टेशन रोड पर नटवीर बाबा पुलिया से पंपिंग स्टेशन गेट तक फैले अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान 22 ठेले, 4 काउंटर और 20 अस्थाई दुकानें हटवाई गईं। वहीं 1 ठेला, 1 लोहे की जाली, 6 तराजू और 6 फ्लेक्स बोर्ड जब्त किए गए। अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई कि दोबारा अतिक्रमण करते पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर ₹6000 का जुर्माना भी वसूला गया। इस कार्रवाई में जोनल अधिकारी श्री अमरजीत यादव, कर अधीक्षक श्री विजय शंकर, कर निरीक्षक श्री धर्मदेव और नगर निगम की 296 टीम मौजूद रही।
अतिक्रमण विरोधी अभियान के साथ-साथ स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत प्रतिबंधित पॉलीथिन के विरुद्ध भी सघन कार्रवाई की गई। जोन-7 के मैथिली शरण गुप्त वार्ड में अयोध्या मार्ग स्थित आज़ाद मार्केट में नगर निगम ने विशेष जांच अभियान चलाया। इस दौरान कर अधीक्षक श्री विनय मौर्य और सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्रीमती संचिता मिश्रा के नेतृत्व में पॉलीथिन का अवैध उपयोग, विक्रय एवं भंडारण करने वालों पर कार्रवाई करते हुए ₹16,700 का शमन शुल्क वसूला गया। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि प्लास्टिक के विरुद्ध यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।