जोन तीन के तिकोना पार्क में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण, माननीय मंत्री जी और माननीय महापौर जी ने दिया हरित भविष्य का संदेश

Spread the love

यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ

लखनऊ जोन तीनके लाल कॉलोनी पार्क, निराला नगर स्थित तिकोना पार्क में मंगलवार को पर्यावरण संरक्षण को समर्पित ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत व्यापक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में माननीय वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री एवं लखनऊ जनपद के प्रभारी मंत्री आदरणीय श्री सुरेश खन्ना जी ने पौधा रोपित कर अभियान की शुरुआत की। उनके साथ माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने भी पौधारोपण में सहभागिता की और सभी नागरिकों को प्रकृति के संरक्षण का संदेश दिया।

कार्यक्रम में नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती अभिलाषा कटियार, भाजपा नेता श्री सुनील मिश्रा, अपर नगर आयुक्त श्री पंकज श्रीवास्तव, श्रीमती नम्रता सिंह, उद्यान अधीक्षक श्री गंगाराम गौतम, श्री शशिकांत शशि, जोन 3 के अधिकारी-कर्मचारी तथा क्षेत्र की बड़ी संख्या में मौजूद जनता ने भाग लिया। सभी अतिथियों और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति ने इस पर्यावरणीय पहल को और प्रभावी और प्रेरक बनाया।

पौधारोपण के बाद अपने संबोधन में मंत्री सुरेश खन्ना जी ने कहा, “एक पेड़ मां के नाम अभियान केवल पर्यावरण संरक्षण का कार्यक्रम नहीं, बल्कि मातृभूमि और मातृशक्ति के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक सशक्त माध्यम है। आज लगाया गया प्रत्येक पौधा भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक हरित उपहार है। हमें मिलकर अपने शहर को अधिक हरा-भरा और स्वच्छ बनाना है।”
उन्होंने कहा कि सरकार पर्यावरण सुधार को अत्यधिक प्राथमिकता दे रही है और नगर निगम लखनऊ द्वारा चलाए जा रहे प्रयासों से शहर में हरियाली का दायरा निरंतर बढ़ रहा है।

महापौर सुषमा खर्कवाल ने भी नागरिकों को प्रेरित करते हुए कहा, “प्रकृति हमें जीवन देती है, इसलिए उसका संरक्षण हमारा कर्तव्य है। ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से जुड़कर हम न केवल पर्यावरण को संवार रहे हैं, बल्कि अपनी मातृभूमि के प्रति श्रद्धा भी व्यक्त कर रहे हैं। आज लगाया गया हर पौधा एक जीवन, एक उम्मीद और एक बेहतर कल का प्रतीक है।” उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल की जिम्मेदारी स्वयं उठाएं।

*तिकोना पार्क में लगाया गया 109 पौधों का हरित घेरा*
इस कार्यक्रम के तहत मंत्री जी, महापौर जी, पार्षद की और नगर आयुक्त महोदय द्वारा टिकोमा का पौधा लगाया गया। इसके अतिरिक्त सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों ने सामूहिक रूप से पौधारोपण में हिस्सा लिया। पूरे पार्क क्षेत्र में मनोकामिनी, अशोक, पेंडोला और जेट्रोफा के कुल 109 पौधे रोपे गए, जिससे पार्क में हरियाली का आवरण और अधिक घना हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *