यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ। बढ़ते वायु प्रदूषण के स्तर को देखते हुए नगर निगम लखनऊ ने शहर में पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखने के लिए अपनी गतिविधियों को और तेज कर दिया है। नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के निर्देश पर शहर के विभिन्न इलाकों में लगातार एंटी स्मॉग गन से पानी का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि हवा में मौजूद धूलकण और प्रदूषक कणों का फैलाव कम हो। इसके साथ ही सड़कों, गलियों और सार्वजनिक स्थलों पर पड़े C&D वेस्ट (निर्माण एवं विध्वंस कचरा) के निस्तारण के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं।
*कूड़े में आग लगाने पर होगी सख्त कार्रवाई*
नगर निगम के सभी जोनों में अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं, जो यह सुनिश्चित कर रही हैं कि शहर में कहीं भी कूड़े में आग न लगाई जाए। टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं और यदि किसी क्षेत्र में कूड़े में आग लगाने की घटना पाई जाती है, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि वायु प्रदूषण की रोकथाम में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
*निर्माण स्थलों पर बढ़ाई गई सख्ती*
शहर के विभिन्न निर्माण स्थलों पर प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए नियमित पानी का छिड़काव अनिवार्य किया गया है। नगर निगम ने निर्देश जारी किया है कि सभी निर्माण स्थलों पर ग्रीन-नेट लगाना सुनिश्चित किया जाए ताकि उड़ने वाली धूल को रोका जा सके। इन निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए निरीक्षण टीमें लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं।
*विभिन्न क्षेत्रों में एंटी स्मॉग गन का संचालन*
नगर निगम की टीमों द्वारा शहरभर में एंटी स्मॉग गन का उपयोग लगातार किया जा रहा है। प्रमुख स्थानों पर किए गए छिड़काव में—
– गोमती नगर: विभूति खंड, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, हयात होटल मार्ग
– अलीगंज: पुरनिया चौराहा, केंद्रीय विद्यालय क्षेत्र
– तालकटोरा: इंडस्ट्रियल एरिया
– लालबाग: विधानसभा भवन, बीजेपी मुख्यालय, स्मार्ट सिटी दफ्तर, दया निदान पार्क
— इन क्षेत्रों में प्रदूषण नियंत्रण के लिए एंटी स्मॉग गन का उपयोग किया गया।
इसके अलावा आशियाना क्षेत्र में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के आस-पास एंटी स्मॉग गन चलाई गई। वहीं वृंदावन कॉलोनी में चल रहे डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में आयोजित जंबूरी कार्यक्रम के दौरान पूरे मैदान में धूल उड़ने से रोकने के लिए भी छिड़काव किया गया।
*छह एंटी स्मॉग गन वाहन लगातार सक्रिय*
शहर में नगर निगम की कुल 6 एंटी स्मॉग गन व्हीकल सक्रिय हैं, जो निर्धारित समय के अनुसार शहर के विभिन्न हिस्सों में जाकर छिड़काव कर रही हैं। इन वाहनों को भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, मुख्य मार्गों और संवेदनशील स्थानों पर प्राथमिकता से भेजा जा रहा है।
नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने बताया कि नगर निगम का यह अभियान वायु प्रदूषण को नियंत्रण में लाने और नागरिकों को स्वच्छ हवा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण है। शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए आगे भी इसी तरह सघन कार्रवाई की जाएगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होगी।