नगर निगम लखनऊ जोन-सात की बड़ी कार्रवाई: पांच प्रतिष्ठानों पर सीलिंग, बकाया राशि 13.83 लाख रुपये पार

Spread the love

यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ

लखनऊ। नगर आयुक्त के निर्देश पर जोन 7 के जोनल अधिकारी श्री विकास सिंह के नेतृत्व में बुधवार को बकायेदारों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया गया। जोनल अधिकारी और कर अधीक्षक की टीम ने वार्ड शहीद भगत सिंह द्वितीय, इस्माइलगंज द्वितीय और शंकरपुरवा तृतीय में स्थित कुल 5 प्रतिष्ठानों/दुकानों पर सीलिंग की कार्रवाई की।

यह कार्रवाई लंबे समय से बकाया कर जमा न करने वाले संपत्ति धारकों के विरुद्ध की गई। नगर निगम द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इन 5 परिसरों पर कुल ₹13,83,292 की बकाया धनराशि दर्ज थी, जिसे न चुकाने पर परिसरों को नियमानुसार सील कर दिया गया।

सबसे अधिक बकाया ₹9,29,200 वार्ड शहीद भगत सिंह में स्थित 633/D/NEW-2CC धावा अंशिक पर दर्ज था, जिस पर तुरंत सीलिंग की गई। इसी तरह इस्माइलगंज द्वितीय में 633/C-001/LMCNEW जे. पी. बॉयज़ हॉस्टल पर ₹1,09,490 और LNN/633/028,29 उत्तरधुना अंशिक पर ₹2,10,186 की बकाया राशि थी। दोनों ही परिसरों पर नगर निगम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की तथा भुगतान सुनिश्चित कराने के लिए निर्देश दिए। जिसपर उनके द्वारा पार्टी पेमेंट कराया गया।

इसके अतिरिक्त शंकरपुरवा तृतीय के शायम कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-14 पर ₹61,435 का बकाया था, जिसके लिए मालिक द्वारा मौके पर ₹25,000 का पार्ट पेमेंट जमा कराया गया और शेष राशि जल्द जमा करने का आश्वासन दिया गया। वहीं, विकास नगर विस्तार स्थित एक अन्य परिसर, जिसकी बकाया राशि ₹72,981 थी, उसे भी सील कर दिया गया।

अभियान के दौरान नगर निगम टीम ने राजस्व वसूली के लिए सभी वैधानिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए संपत्ति धारकों को अंतिम नोटिस दिखाया और मौके पर सीलिंग की कार्रवाई सुनिश्चित की। नगर निगम के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बकाया राशि जमा होने पर ही सील खोली जाएगी। निगम प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे समय पर कर जमा कर शहर के विकास कार्यों में सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *