उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी में बड़ी टूट, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहित दिग्गज नेताओं ने छोड़ा साथ

Spread the love

यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

ब्यूरो प्रमुख दुर्गेश अवस्थी

   बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को जीत हासिल हुई थी. 243 में से 202 सीटों पर कब्जा जमाया था. इसी में से एक घटक दल राष्ट्रीय लोक मोर्चा को बड़ी सफलता मिली थी. पार्टी 6 सीटों पर उम्मीदवार उतारी थी, जिसमें से 4 सीटों पर जीत मिली थी.आरएलएम प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने सबको चौंकाते हुए अपने बेटे दीपक प्रकाश को मंत्री पद की शपथ भी दिला दी. इसपर राजनीतिक गलियारों से लेकर आम लोगों के बीच काफी चर्चा हो रही थी. इसी बीच शेखपुरा से उपेन्द्र कुशवाहा के लिए झटका देने वाली खबर सामने आयी.दरअसल, बुधवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ पटेल, प्रदेश प्रवक्ता राहुल कुमार सहित एक दर्जन से अधिक प्रमुख लोगों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया. अलग-अलग त्यागपत्रों में पार्टी के इन नेताओं ने पार्टी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा के क्रिया-कलाप पर अंगुली उठाते हुए उनकी कड़ी निंदा की है.यहां यह बताना भी जरूरी है कि एनडीए का हिस्सा रहते जितेंद्र नाथ पटेल सहित राष्ट्रीय लोक मोर्चा की जिला इकाई ने विधानसभा चुनाव में शेखपुरा और बरबीघा में एनडीए समर्थित जदयू के प्रत्याशियों का खुला विरोध किया था. हालांकि दोनों सीटें जदयू ने एतिहासिक अंतर से जीत दर्ज की थी.पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, इन नेताओं के त्याग पत्र का कारण बिना चुनाव लड़े उपेंद्र कुशवाहा द्वारा अपने बेटे को मंत्री बनाया जाना भी खास कारण माना जा रहा है. जितेंद्र नाथ पिछले लगभग एक दशक से उपेन्द्र कुशवाहा के काफी निकटतम सहयोगी रहे हैं.बुधवार को शेखपुरा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ पटेल के साथ प्रदेश प्रवक्ता सह प्रदेश महासचिव राहुल कुमार, प्रमोद यादव, राजेश रंजन उर्फ गुरु जी, जिलाध्यक्ष पप्पू राज मंडल ने अपना इस्तीफा दिया. इसके साथ प्रखंड अध्यक्ष गोरेलाल कुशवाहा, अमीर राज मंडल, विद्या सागर, प्रेम गुप्ता, सत्येंद्र सिंह के नाम भी शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *