यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
ब्यूरो प्रमुख दुर्गेश अवस्थी
बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत और एनडीए की सरकार बनाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्टिव मोड में दिख रहे हैं. आज सीएम नीतीश कुमार अचानक मुख्य सचिवालय पहुंच गए. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिवालय के कई विभागों का औचक निरीक्षण किया.मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव कोषांग, मंत्रिमंडल कक्ष, वित्त मंत्री का कार्यालय, अतिथि कक्ष सहित मुख्य सचिवालय के कई विभागों की व्यवस्था और कार्य पद्धति की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लोग समय पर कार्यालय आएं और बेहतर ढंग से कार्य का निष्पादन करें. कार्यालय में अनुशासित रहकर पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें.निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, विकास आयुक्त एस सिद्धार्थ, सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव बी राजेंद्र और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. सरकार बनने के बाद पिछले एक सप्ताह में नीतीश कुमार हर तरीके से अपने आप को एक्टिव दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.आज सीएम नीतीश मुख्य सचिवालय का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 10 लाख महिलाओं को उनके खाते में दस दस की राशि भी भेजी है. मुख्यमंत्री पहली कैबिनेट में बिहार में उद्योग का जाल बिछाने के लिए कई बड़े फैसले ले चुके हैं. वहीं सरकारी नौकरी को लेकर भी सभी विभागों को दिसंबर तक रिक्ति भेजने और जनवरी में सभी आयोग को सरकारी नौकरी को लेकर कैलेंडर जारी करने का निर्देश भी दे चुके हैं.