यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
ब्यूरो प्रमुख दुर्गेश अवस्थी
बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है. बारात में शामिल होने जा रहे घोड़ा सवार युवक को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कुचल दिया, जिसमें युवक और घोड़ा—दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस मामले ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है. आपको बताते चले बेगूसराय के बीरपुर थाना क्षेत्र के पर्रा गांव में देर शाम यह दर्दनाक हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक, मटिहानी थाना क्षेत्र के सीहमा गांव निवासी वशिष्ठ कुमार, पुत्र सुरेंद्र यादव, बारात में शामिल होने के लिए घोड़े पर सवार होकर पर्रा गांव पहुंचे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी ने घोड़े पर सवार वशिष्ठ कुमार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि घोड़ा और युवक—दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.