ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ। चल रहे वित्तीय वर्ष में अब केवल चार माह शेष रह गए हैं, ऐसे में नगर निगम ने गृहकर वसूली को प्राथमिकता देते हुए सभी जोनों को विशेष निर्देश जारी किए हैं। नगर निगम द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, रविवार, 30 नवंबर 2025, जो कि सार्वजनिक अवकाश है, उस दिन भी सभी जोनल कार्यालय और कैश काउंटर खुले रहेंगे। इन कार्यालयों को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक संचालित किया जाएगा, ताकि भवन स्वामियों को अधिकतम सुविधा प्रदान की जा सके और वे आसानी से अपना गृहकर जमा करा सकें।
अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि अवकाश के बावजूद सभी जोनों में पूर्ण स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। उन्हें यह भी निर्देशित किया गया है कि वे बकायेदार भवन स्वामियों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क करें, कर निर्धारण की प्रक्रिया तेजी से पूरी कराएं और मौके पर फीडिंग तथा अन्य आवश्यक औपचारिकताएँ संपन्न कराएं। उद्देश्य यह है कि शेष अवधि में जितना संभव हो सके, उतना अधिक गृहकर जमा कराया जाए, जिससे नगर निगम की आय में वृद्धि सुनिश्चित हो सके।
नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे निर्धारित तिथि पर कार्यालयों व कैंपों में पहुंचकर अपना गृहकर जमा करें और शहर के विकास में सहयोग दें।