यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
सह संपादक कपिल गुप्ता
देवरिया जिले के सलेमपुर तहसील में कार्यरत लेखपाल आशीष कुमार का उपचार के दौरान गोरखपुर में निधन हो गया। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद परिजनों व अधिकारियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था।
एसडीएम सलेमपुर ने बताया कि आशीष कुमार की किडनी में स्टोन की समस्या थी, जिसके कारण वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। इलाज के दौरान उनकी स्थिति गंभीर हो गई और रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।
आशीष कुमार सलेमपुर के बरवा गांव के निवासी थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही तहसील परिसर और स्थानीय क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सहकर्मियों और अधिकारियों ने उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है