यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
आज सुबह थाना पारा क्षेत्र के तिकोनिया से नहर तिराहा जाने वाली रोड के किनारे कुल्हण कट्टा मोड़ के सामने स्थित नाली में एक व्यक्ति का शव मिला। मृत व्यक्ति की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष के बीच है….
पुलिस के मुताबिक शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है। उपस्थित लोगों एवं क्षेत्रीय निवासी पहचान करने में असफल रहे।
पुलिस को मृतक की तलाशी में मोबाइल फोन मिला , जिससे परिजनों के नम्बर प्राप्त कर संपर्क किया गया। इस पर मृतक की प्रथमदृष्टया पहचान रामसागर पुत्र लठ्ठा निवासी टड़ियावां जनपद हरदोई के रूप में हुई है। मृतक विजय श्रीवास्तव नाम के व्यक्ति के यहां काम करता था, जो पारा क्षेत्र में रहता है…
परिजनों द्वारा यह भी बताया गया कि मृतक शराब पीने का आदी था। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुँच रहे हैं। मृतक का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया….