यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
सह संपादक कपिल गुप्ता
कोंच विद्युत उपखंड कोंच अंतर्गत नदीगांव 33/11 बिजली घर पर क्षमता वृद्धि की गई है जिसके चलते रविवार को दिन भर बिजली आपूर्ति बंद रही। 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर हटाकर उसकी जगह पर 10 एमवीए का स्थापित किया गया है।
कोंच सब डिवीजन में नदीगांव स्थित बिजली घर पर 5-5 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगे थे लेकिन ओवर लोडिंग के कारण सप्लाई में दिक्कत आ रही थी। इसको देखते हुए 5 एमवीए की जगह पर एक 10 एमवीए का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। रविवार को 10 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है। दिनभर चले काम के कारण नदीगांव क्षेत्र की बिजली सप्लाई भी बाधित रही। जेई अमन पांडे ने बताया कि ओवर लोडिंग को समस्या हो रही थी जिसको लेकर 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर रखा गया है। अब नया ट्रांसफार्मर लगने के बाद क्षेत्र के साठ गांवों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। अब गर्मियों में भी लोडिंग की समस्या नहींरहेगी