अमीनाबाद और कैसरबाग में बन रही पार्किंग स्थलों का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

Spread the love

यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ

लखनऊ: नगर आयुक्त गौरव कुमार ने शुक्रवार सुबह अमीनाबाद एवं कैसरबाग क्षेत्र में निर्माणाधीन पार्किंग परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की गति एवं गुणवत्ता की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

सबसे पहले नगर आयुक्त अमीनाबाद स्थित घंटाघर पार्किंग पहुंचे, जहां उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति जानी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि पार्किंग निर्माण को निर्धारित समय सीमा में हर हाल में पूरा किया जाए, ताकि क्षेत्र में बढ़ती पार्किंग समस्या से लोगों को शीघ्र राहत मिल सके। साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण स्थल पर पड़े सभी सीएनडी वेस्ट को तत्काल हटाया जाए तथा पूरे परिसर की समुचित सफाई कराई जाए।

गौरतलब है कि अमीनाबाद बाजार में पार्किंग समस्या लंबे समय से बनी हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए माननीय वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा लखनऊ जनपद के प्रभारी मंत्री श्री सुरेश खन्ना ने अमीनाबाद घंटाघर क्षेत्र में पार्किंग निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करवाने के निर्देश दिए थे। नगर निगम उन्हीं निर्देशों के क्रम में कार्यों को गति दे रहा है।

इसके बाद नगर आयुक्त कैसरबाग स्थित चकबस्त पार्किंग के निरीक्षण के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने पार्किंग परिसर में बेहतर लाइटिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए, ताकि रात के समय आने-जाने वाले वाहन चालकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही उन्होंने अधूरे पड़े निर्माण कार्यों को जल्द पूर्ण करने के भी आदेश दिए।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने अधिशासी अभियंता श्री अतुल मिश्रा को विशेष रूप से निर्देशित किया कि पार्किंग भवन की ऊंचाई से संबंधित तकनीकी पहलुओं पर एएसआई (पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग) से समन्वय स्थापित कर आवश्यक औपचारिकताएँ पूरी की जाएं।

उल्लेखनीय है कि चकबस्त पार्किंग एक भूमिगत पार्किंग है, जिसकी क्षमता को और बढ़ाने पर नगर निगम विचार कर रहा है। निगम का मानना है कि क्षमता बढ़ने से कैसरबाग क्षेत्र में यातायात दबाव कम होगा और पार्किंग व्यवस्था अधिक सुव्यवस्थित हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *