लखनऊबाबू बनारसी दास वार्ड में विकास कार्यों की मिली सौगात, महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने किया कई परियोजनाओं का शिलान्यास

Spread the love

यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ

लखनऊ शहर में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी ने रविवार को अभियंत्रण खण्ड-1 के अंतर्गत बाबू बनारसी दास वार्ड में तीन महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इन परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया गया है।

पहली परियोजना के रूप में जौहरी मेहतर, गंढैय और हुसैनगंज क्षेत्र की विभिन्न गलियों में सी.सी. निर्माण कार्य एवं सुधार योजना का आधारशिला रखा गया। यह कार्य 15वें वित्त आयोग के तहत 25 लाख रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा। स्थानीय नागरिकों को बेहतर आवागमन सुविधा प्रदान करने तथा गलियों की जर्जर स्थिति को सुधारने के उद्देश्य से यह पहल अत्यंत महत्वपूर्ण है। महापौर ने कहा कि नगर निगम शहर के प्रत्येक वार्ड की आवश्यकताओं को प्राथमिकता देते हुए विकास कार्यों को त्वरित गति से पूरा करा रहा है।

दूसरी महत्वपूर्ण परियोजना के रूप में माता सुग्गा देवी मार्ग (उदयगंज तिराहा से प्राथमिक विद्यालय तक) की जल निकासी व्यवस्था के लिए निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। यह कार्य अवस्थापना मद के अंतर्गत 68.27 लाख रुपये की लागत से सम्पन्न होगा। बरसात के समय जलभराव की समस्या से जूझते इस क्षेत्र को इस परियोजना से बड़ा राहत मिलने की उम्मीद है। नई व्यवस्था से पानी निकासी तेज और व्यवस्थित होगी, जिससे सड़कें लंबे समय तक सुरक्षित और उपयोगी बनी रहेंगी।

तीसरी परियोजना पुराना किला स्थित महावीर पुरी क्षेत्र में नाले की आर.सी.सी. दीवार निर्माण से संबंधित है। इस कार्य की अनुमानित लागत 77.35 लाख रुपये है, जिसे अवस्थापना मद के अंतर्गत पूरा किया जाएगा। इस निर्माण से क्षेत्र में जल-निकासी प्रणाली को मजबूती मिलेगी, साथ ही बारिश के दौरान कटान और क्षरण की समस्या में भी काफी कमी आएगी। यह दीर्घकालिक रूप से क्षेत्र की सुरक्षा और स्वच्छता के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।

शिलान्यास कार्यक्रमों में पार्षद दल के उपनेता श्री सुशील तिवारी ‘पम्मी’ जी, पार्षद श्री आशीष हितैषी जी, मंडल अध्यक्ष श्री मानस बाहरी जी, सहसंयोजक कैंट विधानसभा श्री विनायक पांडे जी, मंडल उपाध्यक्ष श्री अतुल सिंह जी, मंडल मंत्री श्री अश्वनी हितैषी जी, श्री कीर्ति प्रकाश जी, बूथ अध्यक्ष श्री विपिन अवस्थी जी, श्री अमर तिवारी जी, श्री विनोद यादव जी, श्री निर्भय सोनकर जी, भाजपा नेत्री श्रीमती ममता सिंह जी, श्रीमती मालती मिश्रा जी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी ने कहा कि नगर निगम द्वारा प्रारंभ किए गए ये विकास कार्य क्षेत्र के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होंगे। स्थानीय निवासियों ने इन परियोजनाओं को अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप बताते हुए नगर निगम के प्रयासों की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *