यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
उप संपादक संजय मिश्रा
बिहार पुलिस में तैनात दारोगा संजीव कुमार का निधन हार्ट अटैक से हो गया. इसकी जानकारी पटना पुलिस ने दी. पुलिस विभाग की ओर से दारोगा को श्रद्धांजलि दी गयी. घटना शनिवार की देर रात की है.बिहार पुलिस में 2009 बैच के संजीव कुमार पटना के रामकृष्ण नगर थाना प्रभारी के पद पर तैनात थे. पटना पुलिस के अनुसार शनिवार शाम करीब 7 बजे ड्यूटी के दौरान संजीव कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ गई. बताया गया कि उन्हें अचानक पैरालिसिस का अटैक आया, जिसके बाद सहकर्मियों ने उन्हें तुरंत पारस अस्पताल पहुंचाया.अस्पताल में चिकित्सकों ने उनकी स्थिति गंभीर बताई और इलाज शुरू किया. इलाज के दौरान ही रात करीब 10 बजे संजीव कुमार को हार्ट अटैक आया. डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. देर रात संजीव कुमार का निधन हो गया.संजीव कुमार मूल रूप से मुजफ्फरपुर निवासी थे.