प्रदेश जनहित खबर पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ
संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ शहर में शीतलहर का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर निगम ने राहत एवं बचाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने सोमवार को शहर के विभिन्न स्थाई शेल्टर होम्स (रैन बसेरों) का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मरम्मत और रिनोवेशन के कार्यों की प्रगति का आकलन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव, मुख्य अभियंता श्री महेश वर्मा, तथा संबंधित जोन के अधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण की शुरुआत जोन 1 के जियामऊ स्थित शेल्टर होम से हुई, जहां नगर आयुक्त ने रंगाई-पुताई और सफाई कार्य की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी शेल्टर होम्स में साफ-सफाई और रंगाई-पुताई का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए ताकि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को सुरक्षित और स्वच्छ आश्रय मिल सके। इसके बाद उन्होंने लक्ष्मण मेला रैन बसेरा और चकबस्त स्थित रैन बसेरे का भी दौरा किया।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने कहा कि प्रत्येक शेल्टर होम में स्पष्ट साइनेज बोर्ड लगाए जाएं ताकि लोगों को वहां पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। साथ ही, सभी रैन बसेरों में रजाई, गद्दे और कंबल की व्यवस्था दुरुस्त करने और पुराने सामान को बदलने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य अभियंता को निर्देशित किया कि सभी आवश्यक कार्य यथाशीघ्र पूरा किया जाए।
नगर आयुक्त ने विशेष रूप से यह भी कहा कि प्रत्येक शेल्टर होम के केयर टेकर नियमित रूप से लॉग बुक भरें ताकि हर गतिविधि का रिकॉर्ड रखा जा सके। इसके बाद उन्होंने जोन 2 स्थित लाटूश रोड रैन बसेरा का निरीक्षण किया, जहां कुछ मरम्मत कार्यों में कमी पाई गई। उन्होंने मुख्य अभियंता को तत्काल सुधार के निर्देश दिए और कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नगर आयुक्त महोदय ने आगे ऐशबाग मिल रोड और करेहटा स्थित रैन बसेरों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर तैयारियां अधूरी हैं, वहां के कार्य अगले सात दिनों के भीतर पूर्ण कर लिए जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आगामी निरीक्षण के दौरान कोई कमी पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने कहा कि ठंड के मौसम में शहर के गरीब और बेघर लोगों को राहत पहुंचाना नगर निगम की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी रैन बसेरों में पर्याप्त गर्म बिस्तर, पीने के पानी और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी व्यक्ति को ठंड से बचाव में कठिनाई न हो।