यूपी लाइव न्यूज 24 प्रदेश जनहित खबर पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ
ब्यूरो प्रमुख दुर्गेश अवस्थी
गया जिले स्थित रामपुर थाना परिसर में तैनात सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) अमरेंद्र कुमार यादव ने सोमवार को सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली. घटना से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
रामपुर थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह के अनुसार एएसआई अमरेंद्र कुमार यादव ड्यूटी पर मौजूद थे. अचानक उनकी हालत बिगड़ने लगी. साथी पुलिसकर्मियों ने जब पूछताछ की तो पता चला कि उन्होंने सल्फास खा लिया है. आनन-फानन में उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
मृतक एएसआई अमरेंद्र कुमार यादव पूर्णिया जिले के बरहरा कोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत औलहा गांव के मूल निवासी थे. उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने के दौरान डॉक्टरों को खुद सल्फास खाने की जानकारी दी थी.