‘
ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ पर्यावरण संरक्षण और हरित आवरण बढ़ाने के उद्देश्य से संचालित हो रहे विशेष अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत मंगलवार को लखनऊ के अमीनाबाद क्षेत्र में व्यापक पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा लखनऊ जनपद के प्रभारी मंत्री आदरणीय श्री सुरेश खन्ना जी ने माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी के साथ मिलकर पौधरोपण किया।
पौधरोपण का आयोजन दो प्रमुख स्थलों — अमीनाबाद घंटाघर पार्किंग परिसर और झंडेवाला पार्क — में किया गया। घंटाघर पार्किंग क्षेत्र में कुल 21 पौधे लगाए गए, जबकि झंडेवाला पार्क में 80 पौधों का रोपण किया गया। इस प्रकार अभियान के अंतर्गत कुल 101 पौधों को धरती मां की गोद में स्थापित किया गया। इनमें चांदनी, बेल तथा मौलसारी जैसी प्रजातियाँ प्रमुख रहीं। मंत्री सुरेश खन्ना और महापौर सुषमा खर्कवाल ने स्वयं मौलसारी का पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की और जनता से अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया।
माननीय मंत्री जी ने इस अवसर पर कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ केवल एक पौधरोपण कार्यक्रम नहीं, बल्कि अपनी मातृभूमि और मातृ प्रकृति के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक अनूठा प्रयास है। उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की संयुक्त कोशिशों से लखनऊ को अधिक हराभरा और स्वच्छ बनाने का लक्ष्य निश्चित रूप से पूरा होगा। महापौर श्रीमती खर्कवाल ने भी नागरिकों से अधिकाधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने की अपील की।
नगर निगम प्रशासन की ओर से नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त श्री ललित कुमार, डॉ. अरविंद कुमार राव, उद्यान अधीक्षक श्री शशिकांत शशि, उद्यान निरीक्षक श्री गंगाराम गौतम तथा अधिशासी अभियंता श्री अतुल मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों ने पौधा लगाकर अभियान को सफल बनाने में योगदान दिया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में मध्य विधानसभा के उपविजेता श्री रजनीश गुप्ता, क्षेत्रीय पार्षद श्री शफीकुर्र रहमान ‘चचा’, पार्षद श्री सौरभ सिंह ‘मोनू’, पार्षद प्रतिनिधि श्री सुनील शंखधर, भाजपा नेता श्री सुनील मिश्रा, मंडल अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र मिश्रा ‘रिंकू’, रानी लक्ष्मी बाई वार्ड के उपविजेता श्री दीपक सोनकर ‘शैलू’, मंडल महामंत्री श्री अंकित गुप्ता तथा श्री अमन सोनकर शामिल रहे। सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने हाथों से पौधे लगाकर अभियान को समर्थन दिया।
अभियान के समापन अवसर पर सभी ने लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल करने और उन्हें वृक्ष के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया।