अहाना एन्क्लेव का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण, निवासियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के दिए निर्देश

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ

लखनऊ नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बुधवार को अहाना एन्क्लेव का निरीक्षण कर वहां रहने वाले निवासियों की समस्याओं का प्रत्यक्ष रूप से आकलन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न ब्लॉकों में जाकर नागरिकों से बातचीत की और उनकी शिकायतों को विस्तार से सुना। इस मौके पर नगर आयुक्त के साथ नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

*निवासियों ने बताई मेंटेनेंस, लिफ्ट, पानी व सफाई से जुड़ी दिक्कतें*
निरीक्षण के दौरान स्थानीय निवासियों ने नगर आयुक्त को एन्क्लेव की मेंटेनेंस से जुड़ी कई महत्वपूर्ण समस्याओं से अवगत कराया। इनमें फ्लैट्स की नियमित सफाई व्यवस्था, लिफ्टों की खराब स्थिति, स्ट्रीट लाइटों में सुधार, वाटर बॉडी और कम्युनिटी सेंटर के अधूरे कार्य, पार्किंग की अव्यवस्था तथा पार्क में प्रकाश व्यवस्था जैसे विषय प्रमुख रूप से शामिल थे। निवासियों ने बताया कि इन समस्याओं का समाधान लंबे समय से लंबित है, जिससे दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है।

*वेंडर को कार्य-सुधार के निर्देश, लिफ्टों की AMC तुरंत कराने के आदेश*
लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने मौके पर मौजूद मेन्टेनेंस वेंडर को सख्त निर्देश दिए कि सफाई और मेंटेनेंस कार्यों में तत्काल सुधार लाया जाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, इसलिए वेंडर अपनी जिम्मेदारियों का समयबद्ध तरीके से निर्वहन सुनिश्चित करें।

लिफ्टों की स्थिति पर विशेष ध्यान देते हुए नगर आयुक्त ने सभी ब्लॉकों में लगी लिफ्टों की एएमसी (वार्षिक रखरखाव अनुबंध) जल्द से जल्द कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लिफ्टों की नियमित सर्विसिंग और समय पर मेंटेनेंस से लोगों की सुरक्षा एवं सुविधा दोनों सुनिश्चित होंगी।

*पानी की सप्लाई हेतु ऑटोमेशन सिस्टम का उन्नयन—सभी ब्लॉकों में लगाने के निर्देश*
इसके अलावा नगर आयुक्त ने उन ब्लॉकों में लगे ऑटोमेशन सिस्टम, जिनके माध्यम से 24 घंटे पानी की आपूर्ति होती है, के रखरखाव को भी प्राथमिकता देने को कहा। जिन ब्लॉकों में यह सिस्टम अभी तक स्थापित नहीं हुआ है, वहां इसे जल्द से जल्द लगाने के निर्देश दिए गए, ताकि सभी निवासियों को समान रूप से पानी की उपलब्धता हो सके।

*वाटर बॉडी व कम्युनिटी सेंटर कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश*
अहाना एन्क्लेव में निर्माणाधीन वाटर बॉडी और कम्युनिटी सेंटर के कार्यों का भी नगर आयुक्त ने स्थल पर निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया कि कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए, ताकि नागरिकों को सुविधाओं का जल्द लाभ मिल सके।

*लाइटिंग व्यवस्था और RWA गठन में तेजी*
पार्क और मार्ग प्रकाश व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता को देखते हुए उन्होंने पार्क में नई लाइटें लगाने और पूरे एन्क्लेव में स्ट्रीट लाइटिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के आदेश दिए। साथ ही, एन्क्लेव में आरडब्ल्यूए (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) के गठन की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने पर भी बल दिया, ताकि निवासियों और नगर निगम के बीच समन्वय को और मजबूत किया जा सके।

*वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ निरीक्षण*
निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त श्री ललित कुमार, मुख्य अभियंता (सिविल) श्री महेश वर्मा, मुख्य अभियंता (आरआर) श्री मनोज प्रभात, यूपी राज्य निर्माण निगम लिमिटेड के परियोजना प्रबंधक श्री संजय तथा जोन 8 के जोनल अधिकारी श्री विकास सिंह, अधिशासी अभियंता श्री अतुल मिश्रा सहित नगर निगम के कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *