प्रदेश जनहित खबर यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
सह संपादक कपिल गुप्ता
शिवगढ़ देहली राम जानकी मंदिर में भागवत कथा की शुरुआत हुई।कथा वाचक पूर्णिमा मिश्रा के नेतृत्व में कलश यात्रा निकाली गई।श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। कथा वाचक पूर्णिमा मिश्रा के नेतृत्व में निकली यात्रा का मार्ग देहली के विभिन्न मंदिरों से होकर गुजरा। अंत में यात्रा का राम जानकी मंदिर में जाकर समाप्त हुई।
शाम को देहली स्थित राम जानकी मंदिर में बुधवार को शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन इंसान के जीवन में श्रीमद्भागवत कथा के महत्व के बारे में बताया गया। इस दौरान कथा वाचन पूर्णिमा मिश्रा ने कथा का आगाज ठाकुर जी की वंदना के साथ किया।
इसके उपरांत उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा को सुनने मात्र से इंसान को मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है। उन्होंने कहा कि कथा में महाभारत के बारे में विस्तार के साथ बताया गया है। उन्होंने कहा कि ‘महा’ का अर्थ महान, ‘भा’ का अर्थ ज्ञान व ‘रत’ का अर्थ शास्त्र है। यह एक ग्रंथ है, जिसमें इंसान के जीवन की सच्चाई छुपी है। इसके उपरांत उन्होंने परीक्षित प्रसंग सुनाया। कहा कि परीक्षित ने अपनी इच्छा को त्याग कर समाज की भलाई की थी। उन्होंने कहा कि सदैव संसार के हित के लिए कार्य करने वाले परीक्षित के बारे में जानना बहुत जरूरी है। इसके उपरांत उन्होंने कई मनमोहक भजन प्रस्तुत किए, जिन पर श्रद्धालु झूम उठे। आरती पूजा के उपरांत प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर ठाकुर जी की आरती उतारी गई व प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके आयोजक राम नारायण चौरसिया सहित भारी संख्या में कस्बा वासी मौजूद रहे।