लखनऊ नगर निगम का व्यापक अतिक्रमण-विरोधी अभियान, कई जोनों में कार्रवाई तेज़; चालान, जब्ती और जुर्माने की कार्रवाई से प्रसाशन सख्त संदेश

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ

लखनऊ: नगर निगम ने शहर में बढ़ते अवैध अतिक्रमण, प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग और गंदगी फैलाने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को कई जोनों में व्यापक अभियान चलाया। नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के निर्देश पर किए गए इस सघन अभियान का उद्देश्य प्रमुख सड़कों, सार्वजनिक स्थलों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कर नागरिकों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुगम यातायात उपलब्ध कराना है। निगम अधिकारियों ने अलग-अलग इलाकों में सक्रिय रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध ढाँचों को हटाया, प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त की और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालान की कार्रवाई भी की।

जोन 3 में पक्का पुल से डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग तक अभियान चलाया गया। जोनल अधिकारी श्री आकाश कुमार के नेतृत्व में सड़क किनारे किए गए अवैध कब्जों को हटाया गया। निगम टीम ने इस दौरान एक ठेला, तीन लकड़ी की गुमटियाँ, एक तख्त, एक ठेलानुमा गुमटी, एक आइसक्रीम ठेला, दो छतदार ठेले, स्टूल एवं अन्य सामान जब्त किया। अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा अतिक्रमण मिलने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

इसी क्रम में जोन 4 में एलडीए मार्केट, विराट खंड-1, गोमतीनगर क्षेत्र में अतिक्रमण, गंदगी और प्रतिबंधित प्लास्टिक के विरुद्ध सघन जांच और दंडात्मक कार्रवाई की गई। टीम ने अतिक्रमण एवं गंदगी पर दो चालान कर 10,500 रुपये वसूले, वहीं प्रतिबंधित प्लास्टिक रखने और उपयोग करने पर चार चालान काटकर 22,000 रुपये का जुर्माना लगाया। इस कार्रवाई में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक रश्मि शुक्ला, बाल गोविंद और राकेश कुमार वर्मा उपस्थित रहे।

जोन 8 में भी अवैध स्टॉल, होल्डिंग और बैनर के विरुद्ध बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया। जोनल अधिकारी श्री विकास सिंह के नेतृत्व में 296 टीम की उपस्थिति में अवध चौराहे से लोकबंधु होते हुए बेहसा मोड़ तक लगाए गए अवैध ठेले और खोपचे हटाए गए। निगम टीम ने एक काउंटर, दो ठेले, तीन स्टूल और दो कुर्सियाँ जब्त कीं तथा संबंधित व्यक्तियों को भविष्य में अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी।

इन्हीं कार्रवाइयों के बीच जोन–2 में भी प्लास्टिक और गंदगी के विरुद्ध अलग से अभियान चलाया गया। लिटरिंग के मामलों में कुल सात चालान काटकर 6,600 रुपये की वसूली की गई, जबकि प्रतिबंधित प्लास्टिक पर चार चालान जारी कर 4,000 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। इसके साथ ही एक किलोग्राम से अधिक प्रतिबंधित प्लास्टिक भी जब्त की गई।

नगर निगम ने कहा है कि अतिक्रमण न केवल यातायात व्यवस्था बाधित करते हैं, बल्कि शहर की सौंदर्य एवं स्वच्छता पर भी नकारात्मक प्रभाव डालते हैं। निगम ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे और नियम तोड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। नगर आयुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि वे स्वच्छ, सुरक्षित और अतिक्रमण-मुक्त शहर के निर्माण में सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *