ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ/गाजीपुर। विगत 30 नवम्बर की रोहित यादव (18 वर्ष) पुत्र सुभाष यादव मुन्ना निवासी-फतेहपुर अटवा(कठवा मोङ) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी।समाजवादी पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौ.लौटनराम निषाद पीङित परिवार से मिलकर ढाढ़स बंधाया और पीङित की राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.अखिलेश यादव जी को रिपोर्ट देकर पार्टी की तरफ से यथासम्भव मदद करायेंगे।रोहित यादव अपने पिता का एकलौता पुत्र था,दो छोटी बहनें-कु. संध्या यादव (14 वर्ष) व कु. सलोनी यादव (12 वर्ष) हैं।
निषाद ने मुख्यमंत्री के जीरो टाॅलरेंस के दावे को खारिज करते कहा कि उत्तर प्रदेश में पूरी तरह जंगलराज-माफियाराज-सामंतवाद कायम है।योगी जी रामराज की बात करते हैं,पर सच्चाई यह है कि प्रदेश गुण्डाराज,भ्रष्टाचार चरमसीमा पर पहुंच गया है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव पप्पू यादव के पिता दशरथ यादव जी की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी गाजीपुर के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव,पूर्व जिलाध्यक्ष डा.नन्हकू यादव, रामधारी यादव, सुदर्शन यादव, सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष काशीनाथ यादव, महिला सभा की जिलाध्यक्ष विभा पाल,समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुशवाहा, श्यामलाल बिन्द,रामाधार यादव,निर्गुण बिन्द आदि से एसआईआर के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए छुटे-छटके लोगों का फार्म भरवाने व 1 जनवरी 2026 को जो 18 वर्ष पूरा कर रहे हैं और जिनका एसआईआर फार्म नहीं आया है,उनका फार्म-6 भरवाने में सक्रियता से पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ,सभी आनुषांगिक संगठनों को सक्रिय करने की अपील किया।