बिहार में अब तो मजिस्ट्रेट बनकर परीक्षा केंद्र पहुंच रहे हैं सॉल्वर गैंग के लोग

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ

बिहार में अलग-अलग तरीके से सॉल्वर गैंग काम करने का तरीका ढूंढ रहे हैं. अब तो वह नकली मजिस्ट्रेट बनकर परीक्षा केंद्र पहुंच रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला रोहतास जिला से सामने आया है.

केंद्रीय चयन परिषद के बिहार पुलिस में चालक की भर्ती परीक्षा में नकली मजिस्ट्रेट बनकर परीक्षा केंद्र के अंदर जांच करने वाले क्वेश्चन सॉल्वर गैंग का रोहतास पुलिस ने पर्दाफाश किया है. नकली मजिस्ट्रेट बनकर पहुंचे अशोक कुमार सिंह नामक शख्स को उसके तीन अन्य सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की मानें तो इन लोगों के पास से चार मोबाइल सेट भी बरामद हुए हैं.

इस संबंध में डेहरी के A.S.P. अतुलेश झा ने बताया कि अशोक कुमार सिंह खुद को पटना सचिवालय से जुड़े वरीय कोषागार पदाधिकारी बताते हुए परीक्षा केंद्र पर पहुंचा था. उसके पास नकली आईडी कार्ड भी था. परीक्षा के एक दिन पहले भी उसने केंद्र पर जाकर रेकी की थी.

बिहार पुलिस के चालक के लिए कल भर्ती का लिखित परीक्षा आयोजन किया गया था. डेहरी के D.A.V. स्कूल कटार में आयोजित परीक्षा केंद्र में एक व्यक्ति खुद को पटना सचिवालय से जुड़े वरीय कोषागार पदाधिकारी बताते हुए परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचा. इस दौरान वह काफी देर तक परीक्षा कक्ष के अंदर घूमता रहा, बाद में एक चिन्हित अभ्यर्थी के पास पहुंचा तथा उसे अपने साथ लेकर कक्ष के बाहर चला गया.

एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि वह जिस स्कॉर्पियो गाड़ी से आया था. उस गाड़ी में पहले से ही दो अन्य लोग पूरी तैयारी के साथ बैठे थे. पुलिस के मुताबिक विकास कुमार नामक एक अभ्यर्थी को वह अपने साथ उस गाड़ी में ले गया और उसके उत्तर पुस्तिका पर O.M.R. को भरकर पुण: उसे अपने कक्ष में भेज दिया. जिसके बाद वहां उपस्थित पुलिस के अधिकारी एवं सुपरवाइजर तथा मजिस्ट्रेट को कुछ शक हुआ. इसके बाद इन लोगों ने जब पूछताछ की गई तो पूरा मामला उजागर हो गया.

मौके पर इंद्रपुरी थाना की पुलिस भी पहुंच गई और नकली मजिस्ट्रेट बन कर परीक्षा केंद्र पर जांच के लिए पहुंचे अशोक कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. वह पटना के महेंद्रु घाट में एक कोचिंग में शिक्षक बताया जाता है. साथ ही विकास कुमार नामक उस अभ्यर्थी को भी गिरफ्तार कर लिया गया जो जहानाबाद के घोसी का रहने वाला है. वहीं स्कॉर्पियो में पहले से मौजूद संतोष कुमार नामक एक क्वेश्चन सॉल्वर एक्सपर्ट को भी पकड़ा गया. साथ ही स्कॉर्पियो के चालक ललित कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *