ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
मुख्य संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित आगमन दिनांक 25 दिसंबर 2025 के दृष्टिगत नगर निगम द्वारा शहर में व्यापक स्तर पर साफ-सफाई एवं व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की कवायद तेज कर दी गई है। इसी क्रम में नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने श्रद्धेय अटल बिहारी प्रेरणा स्थल एवं उसके आसपास स्थित संपर्क मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
नगर आयुक्त ने सबसे पहले बंधा रोड का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित किया कि सड़क की नियमित सफाई के साथ-साथ बंधा रोड से लगे प्लाटों की भी गुणात्मक एवं गहन सफाई सुनिश्चित की जाए, ताकि प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान क्षेत्र स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित दिखाई दे। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
इसके उपरांत घैला पुल क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। नगर आयुक्त ने घैला पुल की साफ-सफाई के साथ-साथ आवंती बाई चौराहा एवं जॉगर्स पार्क के दोनों ओर किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। साथ ही इन क्षेत्रों से लगे प्लाटों की सफाई भी 17 दिसंबर 2025 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने जोन-6 के जोनल अधिकारी को निर्देशित किया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की टीम के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मोबाइल टॉयलेट, पेयजल के लिए पानी के टैंकर आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके साथ ही एलएसए टीम के सहयोग से पर्याप्त संख्या में रोड स्वीपिंग मशीनों की तैनाती तथा प्रत्येक पार्किंग स्थल पर सफाई मित्रों के साथ कूड़ेदानों (बिन्स) की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए।
नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर नगर निगम पूरी तरह प्रतिबद्ध है और शहर की स्वच्छता, यातायात एवं नागरिक सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए समयबद्ध ढंग से सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का आह्वान किया।