यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
सह संपादक कपिल गुप्ता
आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा आदेशित विशेष प्रवर्तन अभियान के अनुपालन में जिलाधिकारी जालौन एवं उप आबकारी आयुक्त झांसी प्रभार, झांसी के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी, जालौन के नेतृत्व में आज दिनांक 13/12/2025 को नागेंद्र सिंह, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-4, कालपी द्वारा मय हमराह चन्दन सिंह प्र.आ.सि., सिराज अली, आबकारी सिपाही एवं मूल चन्द्र, आबकारी सिपाही द्वारा क्षेत्रान्तर्गत स्थित कालपी डेरे पर दबिश दी गयी I दबिश के दौरान 60 लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामदगी कर दो अभियोग पंजीकृत किये गए तथा पाये गए करीब 500 कि.ग्रा. लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया I क्षेत्र की आबकारी फुटकर दुकानों का निरीक्षण किया गया I निरीक्षण में POS मशीन द्वारा स्कैन करके की जा रही बिक्री तथा स्टॉक रजिस्टर में अंकित बिक्री का मिलान कर शत प्रतिशत बिक्री स्कैन करके किये जाने का निर्देश दिया गया। साथ ही दुकानों पर साफ सफाई का ध्यान रखने, अग्निशमन यंत्र रखने, तथा दुकानों पर रेट लिस्ट लगाये रखने तथा किसी भी दशा में ओवर रेटिंग में शराब की बिक्री न करने तथा दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे 24X7 घंटे अनवरत संचालित रखने हेतु निर्देशित किया गया I इसके अतिरिक्त झाँसी-कानपुर हाइवे स्थित आटा टोल प्लाजा पर आने-जाने वाले संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की चेकिंग भी की गयी I