रामनगरी अयोध्या में जमीन के अधिग्रहण का काम पूरा, रिंग रोड का निर्माण तेज

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

उप संपादक संजय मिश्रा

अयोध्या रामनगरी में रिंग रोड का काम अब गति पकड़ चुका है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है। अधिकांश स्थलों पर न सिर्फ निर्माण की प्रक्रिया शुरू हुई है, बल्कि तेजी से आगे बढ़ रही है। रिंग रोड पर 2028 से सरपट वाहन दौड़ेंगे। यह परियोजना न केवल अयोध्या की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी, बल्कि पर्यटन और आर्थिक विकास को नई गति देगी।

लगभग 3418 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस 67.50 किलोमीटर लंबे और 60 मीटर चौड़े रिंग रोड पर सात फ्लाईओवर, चार रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी), 16 वाहन अंडरपास, 11 मेजर ब्रिज और 18 माइनर ब्रिज का निर्माण शामिल है। इसके अलावा सरयू नदी पर दो भव्य पुलों का निर्माण भी होना है, जो अयोध्या को बस्ती और गोंडा से जोड़ेंगे। रिंग रोड का पहला अंडरपास अयोध्या-अंबेडकरनगर हाईवे पर यश पेपर मिल से सिरसिंडा गांव के लिंक रोड के बीच बन रहा है।

रिंग रोड का निर्माण कार्यदायी संस्था मेसर्स सीगल अयोध्या बाईपास हाइवे प्राइवेट लिमिटेड करा रही है। यहां से अगला ओवरब्रिज सरयू नदी पर 42 सौ मीटर लंबाई में बनाने के लिए बड़ी-बड़ी मशीनें लगी हैं। पुल का निर्माण रामपुर हलवारा में स्थापित एनटीपीसी के सोलर प्लांट के बीच से शुरू है, जो सरयू नदी के ऊपर से बस्ती जिले को जाेड़ेगा। अयोध्या के नयाघाट से दशरथ समाधि तक निर्माणाधीन फोरलेन के ऊपर यह ओवरब्रिज अंडरपास का काम करेगा। इसके अलावा ग्राम कटरौली, मगलसी, मऊ यदुवंशपुर और खानपुर मसौधा में अंडरपास निर्माण गति पकड़ चुका है।

वहीं, ग्राम हरिपुर जलालाबाद, हुंसेपुर, रायपुर मनापुर और खरगापुर में बंधा निर्माण कार्य निरंतर प्रगति पर है। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि परियोजना के लिए आवश्यक जमीन अधिग्रहण का कार्य पूरा हो चुका है। वर्तमान में छह मेजर ब्रिज, दो माइनर ब्रिज, छह फ्लाईओवर और 13 वाहन अंडरपास पर निर्माण कार्य चल रहा है। परियोजना तेजी से आकार ले रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *