नगर पालिका ने उपलब्ध कराया रैन बसेरे तक के लिए निशुल्क बाहन

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

सह संपादक कपिल गुप्ता

*कोंच*(जालौन)नगर में नगर पालिका परिषद की ओर से समाजसेवा की दिशा में एक सराहनीय पहल देखने को मिली दिन रविवार नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने जरूरतमंदों को रेन बसेरा तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए एक निशुल्क वाहन सुविधा का शुभारंभ किया है और पालिकाध्यक्ष ने अपने आवास से इस निशुल्क वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिससे ठंड के मौसम में बेसहारा एवं जरूरतमंद लोगों को राहत मिल सके।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर में सर्दी के मौसम को देखते हुए नगर पालिका परिषद द्वारा यह पहल शुरू की गई है ताकि रात्रि के समय या अत्यधिक ठंड में खुले में रहने को मजबूर लोगों को रेन बसेरा तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इस निशुल्क वाहन सुविधा के माध्यम से जरूरतमंद लोग आसानी से रेन बसेरा पहुंच सकेंगे जिससे उन्हें ठंड से बचाव और सुरक्षित आश्रय मिल सकेगा
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा शुरू की गई यह सेवा सर्दी के मौसम में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी उन्होंने बताया कि नगर पालिका का उद्देश्य है कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति ठंड के कारण असहाय न रहे और सभी को सुरक्षित स्थान उपलब्ध कराया जा सके यह पहल नगर में सामाजिक सरोकारों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम के दौरान वार्ड सभासदों और जनप्रतिनिधियों की भी मौजूदगी रही। इस अवसर पर सभासद प्रतिनिधि देवेंद्र गुर्जर संजय अग्रवाल महावीर गुप्ता देशराज राजा गुप्ता और अंशु कुशवाहा उपस्थित रहे नगरवासियों ने भी नगर पालिका परिषद की इस पहल की सराहना करते हुए इसे जरूरतमंदों के लिए राहत पहुंचाने वाला कदम बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *