ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
सह संपादक कपिल गुप्ता
*कोंच*(जालौन) रात्रि के समय ड्यूटी करने के लिए होमगार्ड घर से जा रहा था तभी एक अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने होमगार्ड को पीछे से टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया और तत्काल ही स्थानीय लोगों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर उसकी हालत स्थिर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार होमगार्ड राजकुमार पुत्र मातादीन निवासी मोहल्ला गांधीनगर दिन शनिवार की रात्रि करीब 8.30 बजे ड्यूटी के लिए कस्तूरबा बालिका विद्यालय जा रहा था औऱ जैसे ही वह भारत माता मंदिर के नजदीक पहुंचा तो पीछे से तेज रफ्तार अज्ञात मोटर साइकिल चालक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे होमगार्ड सड़क पर गिरकर घायल हो गया जिसे राहगीरों ने एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया औऱ परिजनों को सूचना दी जहां पर घायल का इलाज जारी है।