बिना लाइसेंस श्वान पालन पर नगर निगम लखनऊ ने चलाया सघन चेकिंग अभियान, 36 हज़ार रुपये जुर्माना वसूला

Spread the love

यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

मुख्य संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ

लखनऊ: शहर में पालतू कुत्तों के लाइसेंस संबंधी नियमों को लेकर नगर निगम लखनऊ अब सख्त रुख अपनाए हुए है। इसी क्रम में मंगलवार सुबह नगर निगम द्वारा जोन-4 अंतर्गत गोमतीनगर के विभिन्न क्षेत्रों में पालतू कुत्तों के लाइसेंस की चेकिंग के लिए विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के निर्देश पर पशु कल्याण विभागीय की टीम द्वारा सुबह 6:30 बजे प्रारंभ किया गया। अभियान में प्रवर्तन दल, डॉग कैचिंग स्क्वाड एवं निगम कर्मी श्री अभिनव भारती, श्री शिवेक, श्री रामकुमार, श्री उपाध्याय, श्री मनोज सिंह, श्री नदीम आदि उपस्थित रहे।

*लाइसेंस न होने पर वसूला गया जुर्माना*
अभियान के दौरान बिना लाइसेंस श्वान पालने के मामले सामने आने पर 6 व्यक्तियों से कुल 30 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। जुर्माना जमा करने के साथ ही मौके पर ही 6 लाइसेंस भी जारी किए गए। इसके अलावा एक पग कुत्ते को अस्थाई रूप से जब्त किया गया, जिसे बाद में निर्धारित जुर्माना अदा करने पर छोड़ा गया। कुल मिलाकर 36000 रुपये नगर निगम कोष में जमा किए गए। कई लोग ऐसे मिले जिनका लाइसेंस तथा वैक्सीनेशन पूर्ण था।

*शहर में करीब 10,000 पालतू कुत्ते*
नगर निगम आंकड़ों के अनुसार लखनऊ नगर निगम क्षेत्र में लगभग 10,000 पालतू कुत्ते पंजीकृत या अपंजीकृत अवस्था में रह रहे हैं। नगर निगम का यह अभियान इस संख्या को नियंत्रित करने एवं सार्वजनिक सुरक्षा व स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए चलाया जा रहा है।

*लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया*
कुत्ते का लाइसेंस केवल रैबीज टीकाकरण प्रमाण पत्र और श्वान नियंत्रण उपविधि 2003 के पालन संबंधी शपथ पत्र के आधार पर जारी किया जाता है। लाइसेंस ऑनलाइन नगर निगम की वेबसाइट lmc.up.nic.in पर बनाया जा सकता है या पशु कल्याण अधिकारी कार्यालय, लालबाग में भी आवेदन किया जा सकता है।

*सहायता हेतु संपर्क करें:*
– श्री जयंत सिंह: 9511156792
– श्री अफसर अली: 9721095021

*नागरिकों की सुविधा के लिये कार्यालय के अलावा निम्न क्लिनिक/ पशु चिकित्सालयों पर भी लाइसेंस बनवाये जा सकते हैं*
1- अलीगंज पेट शॉप एंड क्लिनिक लोक सेवा आयोग के पीछे पुरनिया चौराहा अलीगंज मोबाइल नंबर 707010146,
2- डॉग एंड पप्स नीलकंठ स्वीट शॉप के पास विवेक खंड गोमती नगर मोबाइल नंबर 8799 255500,
3- राजकीय पशु चिकित्सालय शंकर चौराहा ग्वारी गांव गोमती नगर मोबाइल नंबर 8707806856,
4- p. u. p. s नियर मानसरोवर बैंक ए ब्लॉक इंदिरा नगर मोबाइल नंबर 9415 008457,
5 – बीबी सिंह मेमोरियल विकास पेट केयर ब्लॉक सी इंदिरा नगर मोबाइल नंबर 7071842141,
6- पेट केयर ए ब्लॉक लेखराज मार्केट इंदिरा नगर मोबाइल नंबर 9839072095,
7- राजकीय पशु चिकित्सालय सदर लखनऊ मोबाइल नंबर 9415521928,
8- डॉ हस पेट क्लिनिक ओम प्लाजा सेक्टर 9 रीदा नर्सिंग होम विकास नगर मोबाइल नंबर 79055 09722,
8- रॉयल पेट क्लिनिक एल 34,35 उदय उदय टॉवर विजयंत खंड गोमती नगर लखनऊ 93698 80514,
9-पेट मेडिकल हॉस्पिटल बारी गढ़ एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड ऑपोजिट लोक बंधु हॉस्पिटल। मोबाइल नंबर 8318848285,
10- शुक्ला वेटरिनरी क्लिनिक बी 31 सेक्टर एल एलडीए कॉलोनी मोबाइल नंबर 8787239505

*पशु कल्याण अधिकारी की अपील*
पशु कल्याण अधिकारी ने बताया अभियान के माध्यम से लोगों मे लाइसेंस तथा रैबीज जैसी जानलेवा बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करना है, नगर निगम लाइसेंस वैध एंटी रैबीस प्रमाण पत्र देखने के बाद ही निर्गत करता है। डॉ. अभिनव वर्मा ने सभी पालतू श्वान मालिकों से अपील की कि वे नियमों का पालन करते हुए अनिवार्य रूप से लाइसेंस बनवाएं, रैबीज टीकाकरण समय पर कराते रहें, तथा कुत्ते को टहलाते समय मजबूत लीश का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि शहर की सुरक्षा और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए यह अभियान आगे भी समय-समय पर जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *