ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
सह संपादक कपिल गुप्ता
श्रद्धाभाव से हुई मां गायत्री की पूजा आरती
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ कस्बे में जनजागरण रथ यात्रा पहुंचने पर गायत्री परिवार से जुड़ी शिवदेवी शर्मा, राहुल शर्मा के नेतृत्व में रिद्धि मेडिकल स्टोर परिसर में महिलाओं,पुरुषों द्वारा गायत्री माता की पूजा आरती की गई। गौरतलब हो कि शांतिकुंज हरिद्वार से रायबरेली पहुंची जनजागरण यात्रा समूचे रायबरेली में भ्रमण करते हुए लोगों को जागरूक कर रही हैं। जिसके अन्तर्गत गायत्री शक्तिपीठ रायबरेली के जिला समन्वयक के नेतृत्व में महराजगंज, जगदीशपुर होते हुए जनजागरण यात्रा शिवगढ़ पहुंची। जहां गायत्री माता की पूजा अर्चना के बाद रथ भवानीगढ़ होते हुए रवाना हो गया। जिला समन्वयक ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में हर साल जन जागरण निकाली जाती। इस मौके पर राहुल शर्मा, संतोष सोनी, राजू सोनी, दुलू सोनी,शिव भोला, संगीत मिश्रा आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।