ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
मुख्य संपादक की कलम से
सन 1971 का भारत–पाकिस्तान युद्ध भारतीय इतिहास का एक अत्यंत निर्णायक, स्वर्णिम एवं गौरवशाली अध्याय है। यह युद्ध केवल सैन्य विजय का प्रतीक नहीं, बल्कि मानवता, लोकतंत्र और आत्मनिर्णय के अधिकार की ऐतिहासिक जीत भी है।
16 दिसंबर 1971 को प्राप्त यह विजय हमारे वीर सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य और बलिदान का अमर प्रमाण है। इस महान विजय के लिए असंख्य वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति देकर मातृभूमि की रक्षा की और इतिहास के पन्नों में अमिट छाप छोड़ी।
इसी विजय दिवस के पावन अवसर पर
शहीद मोहन सिंह जी की प्रतिमा, उखर्रा रोड स्थित, पर
समाजवादी पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ, आगरा महानगर जिला इकाई के सभी सम्मानित पदाधिकारीगण एवं सदस्य साथियों द्वारा कैंडल लाइट के माध्यम से
दो मिनट का मौन धारण कर वीर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए।
इस गरिमामय एवं भावपूर्ण आयोजन को अधिक संख्या में सफल बनाने हेतु उपस्थित सभी माननीय, गणमान्य एवं सम्मानित साथियों का मैं हृदय की गहराइयों से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूँ।
आप सभी की सहभागिता ही शहीदों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि है।