यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
उप संपादक संजय मिश्रा
अयोध्या।
अशफ़ाक उल्ला खा मेमोरियल शहीद शोध संस्थान द्वारा काकोरी एक्शन शताब्दी वर्ष समारोहों का समापन शुक्रवार 19 दिसंबर को भव्य आयोजन के साथ किया जाएगा। काकोरी एक्शन शहादत दिवस पर प्रेस क्लब सिविल लाइन में आयोजित समारोह में अवध का प्रतिष्ठित “माटी रतन” सम्मान से तीन विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। 2025 का सम्मान जसिता केरकेट्टा, शिवमुर्ति तथा फरहान हनीफ को दिए जाने की घोषणा हो चुकी है।
संस्थान के निदेशक सूर्यकान्त पाण्डेय ने बताया कि समारोह मे शांति सिंह स्मृति सहायता राशि गुरूकुल, यतीमखाना तथा मूक-बधिर से एक एक छात्र को तथा गीता पाण्डेय स्मृति निबंध एवं डॉक्टर शैलेश पाण्डेय स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। समारोह में उर्मिला शुक्ला की याद में अंध विद्यालय के सभी छात्रों को गर्म वस्त्र दिए जाएंगे।
श्री पाण्डेय ने बताया कि यह आयोजन का 26वां वर्ष है। इसके मुख्य अतिथि अमर शहीद अशफ़ाक उल्ला खा के प्रपौत्र शादाब उल्ला खा होंगे। समारोह का प्रारंभ संस्थान के गीत से किया जाएगा। जिसे नूरुल इस्लाम स्कूल की छात्राएं प्रस्तुत करेंगी। समापन राष्ट्र गान से किया जाएगा।