यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ नगर निगम लखनऊ ने शहर में लगातार बढ़ते अतिक्रमण और उससे उत्पन्न यातायात अवरोधों को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को एक व्यापक और बहुस्तरीय अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। यह अभियान नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के निर्देश पर शहर के विभिन्न जोनों में संचालित किया गया। कार्रवाई का उद्देश्य प्रमुख सड़कों, सार्वजनिक स्थलों, नालियों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कर आम नागरिकों को सुगम, सुरक्षित और निर्बाध यातायात सुविधा उपलब्ध कराना है।
नगर निगम जोन-3 में जोनल अधिकारी श्री आकाश कुमार के नेतृत्व में पूर्व निर्धारित रोस्टर के अनुसार विवेकानन्दपुरी से पुरनियां चौराहा होते हुए श्याम स्वाद तक दोनों पटरियों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान एक लोहे का काउंटर, लकड़ी की टूटी गुमटी सहित अन्य अवैध सामान जब्त किया गया। साथ ही वेंडिंग शुल्क के रूप में 14,400 रुपये तथा अतिक्रमण अभियान के अंतर्गत समन शुल्क के रूप में 12,500 रुपये जमा कराए गए।
इसी क्रम में जोन-4 में जोनल अधिकारी सुश्री शिल्पा कुमारी के नेतृत्व में निशातगंज पुल के नीचे, गुरुद्वारा मार्केट के आसपास तथा पेपरमिल वार्ड में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। नगर निगम के प्रवर्तन दल और पुलिस बल की संयुक्त टीम ने सड़क किनारे लगे ठेले, ठेलियां, गुमटियां और रेहड़ियों को हटाकर यातायात को सुचारू कराया। इस दौरान लगभग दो ट्रक अवैध सामान जब्त किया गया। कार्रवाई कर अधीक्षक श्री बनारसी दास की देखरेख में संपन्न हुई।
जोन-6 में वार्ड बालागंज और माननीय लालजी टंडन क्षेत्र में पावर हाउस चौराहे से प्रेरणा स्थल चौराहे तक दोनों पटरियों पर किए गए अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान 10 वेल्डिंग सेट, 15 गुमटियां, 50 झुग्गी-झोपड़ियां, 4 काउंटर और 40 अस्थायी दुकानों को हटवाया गया। इसके अतिरिक्त प्लास्टिक कुर्सियां, पानी की पेटियां, लकड़ी की बेंच, तराजू और टायर सहित अन्य सामान जब्त किया गया। अतिक्रमणकर्ताओं को भविष्य में पुनः अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी भी दी गई। यह कार्रवाई जोनल अधिकारी श्री अमरजीत यादव, कर अधीक्षक श्री विजय शंकर और कर निरीक्षक श्री धर्मदेव की उपस्थिति में की गई।
वहीं जोन-7 में जोनल अधिकारी श्री रामेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में सुषमा हॉस्पिटल से सेक्टर-8 पुलिस चौकी तक और सेंट्रल एकेडमी सेक्टर-9 के आसपास नालियों और सड़कों की दोनों पटरियों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। अभियान के दौरान टट्टर, ठेलियां, बांस-बल्ली जब्त की गईं तथा कई काउंटर, ठेले और गुमटियां हटाई गईं। कार्रवाई में कर अधीक्षक श्री विनय मौर्य, ईटीएफ टीम और 296 टीम की सक्रिय भूमिका रही।
नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाया जा सके।