ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
मुख्य संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ, श्री श्याम मंदिर की संस्था श्री श्याम परिवार के सदस्यों ने लखनऊ जिला कारागार में कैदियों को शीत लहर से बचाव के लिए कंबलों एवं वूलन कैंप का वितरण किया गया।
महामंत्री रूपेश अग्रवाल ने बताया कि कम्बल वितरण कार्यक्रम के तहत श्री श्याम परिवार प्रत्येक वर्ष दो हजार से अधिक कंबलों का वितरण सदस्यगण जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया जाता हैं। इस वर्ष श्री श्याम परिवार के सदस्यों ने लखनऊ जिला कारागार अधीक्षक की उपस्थित में एक हजार कंबल एवं वूलन कैंप कैदियों को वितरित किया गया।
वहीं 19 दिसंबर को अयोध्या धाम ने संतों को पांच सौ से अधिक कंबल वितरित किया गया। कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने बताया कि आगामी कार्यक्रम के तहत महिला जिला कारागार में वितरित किया जाएगा।
प्रवक्त अनुराग साहू ने बताया कि श्री श्याम परिवार के सदस्य गणेश प्रसाद अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, रूपेश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, सुधीश गर्ग,प्रदीप बंसल, पंकज मिश्रा अनिल अग्रवाल उपस्थित रहें