ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
मुख्य संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ सरोजनी नगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने लखनऊ गोल्फ क्लब को देश के श्रेष्ठ गोल्फ कोर्सों में विकसित करने के लिए ₹100 करोड़ के विकास रोडमैप का स्पष्ट विज़न प्रस्तुत किया। उन्होंने सरकार, CSR पहलों, उद्योग जगत, Confederation of Indian Industry (CII) तथा क्लब के सदस्यों के संयुक्त प्रयासों पर बल दिया और पहल की शुरुआत के रूप में अपने निजी संसाधनों से ₹10 लाख का योगदान देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि वे पिछले 20 वर्षों से इस गोल्फ क्लब के सदस्य हैं और इसे नई ऊँचाइयों तक ले जाना सामूहिक दायित्व है।
डॉ. राजेश्वर सिंह CII–UP गोल्फ टूर्नामेंट के 10वें संस्करण के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे, जहाँ उन्होंने प्रतिभागियों को सम्मानित किया। टूर्नामेंट में 240 से अधिक खिलाड़ियों की सहभागिता ने प्रदेश में गोल्फ संस्कृति के बढ़ते विस्तार को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन जीत–हार से आगे बढ़कर अनुशासन, सहभागिता और खेल भावना का उत्सव होते हैं—विशेषकर लखनऊ गोल्फ क्लब जैसी ऐतिहासिक संस्था में।
उन्होंने लखनऊ में विश्वस्तरीय 18-होल गोल्फ कोर्स विकसित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया और इसे सरोजनी नगर में हो रहे तीव्र शहरी विकास—जैसे अनंत नगर योजना और प्रस्तावित AI सिटी—से जोड़ा। उन्होंने कहा कि अवसंरचना विकास और खेल उत्कृष्टता साथ-साथ आगे बढ़नी चाहिए।
CII की भूमिका की सराहना करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज 11.6% GSDP वृद्धि, देश में सबसे अधिक एयरपोर्ट और एक्सप्रेसवे, तथा प्रति व्यक्ति आय में निरंतर वृद्धि के साथ आगे बढ़ रहा है—जो सरकार और उद्योग के सतत सहयोग का परिणाम है।