ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ डिजिटल शिक्षा और युवा सशक्तिकरण के प्रति अपनी निरंतर प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करते हुए सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने रविवार को राज एस्टेट पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह के अवसर पर विद्यालय के चार मेधावी छात्र–छात्राओं को लैपटॉप प्रदान किए तथा विद्यालय को दो स्मार्ट क्लास कक्ष भेंट करने की घोषणा की।
विद्यालय के वार्षिक समारोह में विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि डिजिटल साक्षरता आज के युग की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता बन चुकी है। उन्होंने कहा कि बच्चों को जितनी जल्दी कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और तकनीक-आधारित शिक्षा से जोड़ा जाएगा, वे भविष्य की चुनौतियों के लिए उतने ही बेहतर रूप से तैयार होंगे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आज की शिक्षा केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित न रहे, बल्कि आलोचनात्मक सोच, तकनीकी समझ और डिजिटल साधनों के नैतिक उपयोग पर केंद्रित होनी चाहिए।
डॉ. राजेश्वर सिंह ने श्रीमती आकांक्षा रस्तोगी एवं प्रबंध निदेशक श्री राहुल राज रस्तोगी की भी सराहना की और कहा कि वे सरोजनीनगर एवं लखनऊ के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण, मूल्यपरक और भविष्य-उन्मुख शिक्षा प्रदान करने में सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज एस्टेट पब्लिक स्कूल जैसे संस्थान आत्मविश्वासी, दक्ष और जिम्मेदार नागरिकों के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
यह पहल विधायक के निरंतर संचालित ‘मिशन डिजिटल एम्पावरमेंट’ का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सरोजनीनगर के विद्यार्थियों को आधुनिक शैक्षणिक संसाधन, स्मार्ट अवसंरचना और भारत के डिजिटल भविष्य के अनुरूप अवसर उपलब्ध हो सकें। कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों और अभिभावकों के उत्साह के साथ हुआ, जिसमें सरोजनीनगर को शिक्षा और डिजिटल तैयारी के क्षेत्र में आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के संकल्प को दोहराया गया।