ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ राजधानी लखनऊ की बीबीडी यूनिवर्सिटी स्थित डॉ. अखिलेश दास गुप्ता स्टेडियम में ‘अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया मीडिया क्रिकेट टूर्नामेंट 2025’ का आयोजन किया गया, जिसके समापन समारोह में सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इस दौरान डॉ. सिंह ने विजेता एवं उपविजेता टीमों के साथ-साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
समापन मुकाबले में दिल्ली इलेक्ट्रॉनिक मीडिया 11 ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए यूपी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन को 4 रनों से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। डॉ. राजेश्वर सिंह ने दोनों टीमों के खेलभावना और प्रतिस्पर्धात्मक जज़्बे की सराहना की।
डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक क्षमता को सुदृढ़ बनाते हैं, बल्कि अनुशासन, निर्णय क्षमता और सामाजिक जिम्मेदारी का भी विकास करते हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी शारीरिक रूप से स्वस्थ, मानसिक रूप से अलर्ट और तेज निर्णय लेने वाले होते हैं, इसलिए वे समाज के सबसे अच्छे नागरिक बनते हैं। खेल जो टीम स्प्रिट भाव विकसित करता है, वही जीवन में सफल होने के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण होता है।
उन्होंने कहा कि आज महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाडियों की सफलता से जो प्रेरणा समाज को मिलती है, उसे जन-जन तक पहुँचाने में पत्रकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। आज़ादी के आंदोलन से लेकर खेल प्रतिभावों को आगे बढ़ाने तक, पत्रकारों का योगदान सदैव ऐतिहासिक और प्रेरणादायी रहा है।
इस सफल आयोजन के लिए उन्होंने क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया। साथ ही बीबीडी ग्रुप के अध्यक्ष विराज सागर दास की तारीफ करते हुए कहा कि वे अपने पिता डॉ. अखिलेश दास की शिक्षा एवं खेल परंपरा की विरासत को भली-भांति आगे बढ़ा रहे हैं। इस अवसर पर उपस्थित आशुतोष शुक्ला, विजय त्रिपाठी एवं सभी सम्मानित अतिथियों के प्रति भी उन्होंने हृदय से आभार व्यक्त किया।