राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की बैठक संपन्न, पत्रकारों की सुरक्षा पर हुई विस्तृत चर्चा

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

सह संपादक कपिल गुप्ता

रायबरेली जिला कार्यालय में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का नेतृत्व जिला अध्यक्ष दुर्गेश अवस्थी ने किया, जबकि जिला संरक्षक संदीप कुमार श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में जिले के पत्रकार साथियों की विभिन्न समस्याओं और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
बैठक के दौरान परिषद के अध्यक्ष एवं जिला महासचिव शशिधर त्रिपाठी ने लालगंज के वरिष्ठ पत्रकार उमेश श्रीवास्तव पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि पत्रकारों पर हमले लोकतंत्र पर हमला हैं, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को शीर्ष नेतृत्व द्वारा आश्वासन दिया गया कि दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए आवश्यक कार्रवाई कराई जाएगी।
इसके अलावा आगामी राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद अधिवेशन को सफलतापूर्वक आयोजित करने को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में पत्रकारों के परिचय पत्रों के नवीनीकरण की प्रक्रिया भी संपन्न कराई गई।
इस अवसर पर जिला महासचिव दीपक कुमार, उपाध्यक्ष राम भवन, जिला महिला प्रवक्ता सेजल चौरसिया, जिला संगठन मंत्री कपिल गुप्ता, जिला सचिव संतोष कुमार, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रीता अग्रहरि, अध्यक्ष सन्नो विश्वकर्मा, सचिव शिवकुमारी सहित कई पदाधिकारी व पत्रकार साथी मौजूद रहे। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *