जालौन :० कानपुर देहात जनपद के ग्राम गिरधरपुर, पोस्ट शेखपुर निवासी युवा एथलीट शिवम तिवारी पुत्र मनोज कुमार तिवारी ने भाला फेंक प्रतियोगिता में 65 मीटर का शानदार थ्रो कर चैंपियन बनकर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है।
शिवम की इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ महाराज द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया गया।
शिवम तिवारी वर्तमान में उरई स्टेडियम के नियमित खिलाड़ी हैं और इससे पहले भी अंडर-16 वर्ग में चैंपियन रह चुके हैं। कम उम्र में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उन्होंने यह साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत और लगन से बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है।
शिवम की इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है। खेल प्रेमियों, प्रशिक्षकों और परिजनों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।
रविकांत द्विवेदी RK रिपोर्टर, जालौन…🖊️📹
📲7007725321