यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
ब्यूरो प्रमुख दुर्गेश अवस्थी
नई दिल्ली : पिटबुल जैसा दिखने वाला खूंखार डॉग कभी दोस्ताना और वफादार हो सकता है. यह आपने नहीं सोचा होगा, लेकिन यह हकीकत है. क्योंकि दिल्ली के रहने वाले एक शख्स ने अमेरिकन बुली पाल रखा है. जो देखने में एकदम पिटबुल जैसा लगता है, लेकिन पिटबुल जितना खूंखार और खतरनाक बिल्कुल भी नहीं है. बल्कि वफादार और दोस्ताना व्यवहार यह सबसे करता है. इसकी खास बात यह है कि यह आपकी सुरक्षा के लिए भी एक परफेक्ट डॉग माना जाता है.
अगर आप इसे पालना चाहते हैं तो आपको कई बातों का ख्याल रखना होगा. अमेरिकन बुली के मालिक अमनदीप ने बताया कि उनके पास अमेरिकन बुली फीमेल है. इसकी उम्र एक साल है और इसकी कीमत 25000 रुपए थी. जब उन्होंने पंजाब से इसे एक साल पहले खरीदा था. उन्होंने बताया कि इससे ज्यादा शांत और सुरक्षा करने वाला डॉग आपको कहीं नहीं मिलेगा.
इन दो कुत्तों की शादी से बना है अमेरिकन बुली
आपको बता दें कि अमेरिकन बुली कुत्ते का जन्म अमेरिका में अमेरिकन पिटबुल टेरियर और अमेरिकन स्टैफोर्डशायर टेरियर की शादी से हुआ. दिल्ली में मौजूद अमेरिकन बुली के मालिक अमनदीप ने बताया कि अमेरिकन बुली गुस्सैल बिल्कुल भी नहीं है और किसी पर हमला बिल्कुल भी नहीं करता है. उन्होंने बताया कि अमेरिकन बुली मिलनसार, आत्मविश्वासी, परिवार-प्रिय नस्ल है. इसकी बॉडी मांसल, चौड़ी छाती, मजबूत जबड़ा वाली होती है. इसका जीवनकाल लगभग 10-13 साल का होता है.
पालने से पहले ये बातें जान लें
अगर आप अमेरिकन बुली को पालना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि इसे आपको सही ट्रेनिंग देनी होगी और निगरानी जरूरी रखनी होगी. नियमित एक्सरसाइज और ट्रेनिंग से बहुत संतुलित रहता है. रोजाना वॉक और खेलकूद इसके लिए जरूरी होता है. शुरुआती उम्र से सोशलाइजेशन सिखाना पड़ेगा. इसकी हिप और स्किन का ख्याल रखना होगा.
जानें क्या होती है इसकी डाइट
अमेरिकन बुली हाई क्वालिटी डॉग फूड खाता है. चिकन (उबला हुआ), मछली, अंडा, पनीर, दही, चावल या शकरकंद, यह वेज और नॉनवेज दोनों ही खाता है. दूध, टेबल स्क्रैप या हड्डियां बिना सलाह मत दीजिए. इससे पाचन खराब हो सकता है.
जानें इसकी कीमत और खर्चा
खरीदने की कीमत-भारत में अच्छे स्टैंडर्ड या पपी की कीमत लगभग 40,000 से 80,000 तक होती है. वहीं, यह औसतन हर महीना 2000-8,000 तक अच्छा खाना देने का खर्च आता है. अगर आप प्रीमियम ब्रांड खाना देते हैं तो 10,000 तक भी खर्च हो सकता है.
वहीं, इसकी सेहत नियमित चेक-अप करानी चाहिए, वैक्सीन और दवाईयों का खर्च सालाना 5,000 -10,000 के आसपास हो सकता है. इसके अलावा ग्रूमिंग इनके बाल छोटे होते हैं, लेकिन बाथ, नाखून कटवाना वगैरह के लिए 500- 2,000 तक हर माह तक खर्च हो सकता है. जबकि इसकी ट्रेनिंग/टॉयज/एक्सेसरीजट्रेनिंग क्लास, खिलौने, बिस्तर, कॉलर पर एक-बार का या हर महीने में खर्च अलग से हो सकते हैं.