यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
ब्यूरो प्रमुख दुर्गेश अवस्थी
जालंधर के धोगड़ी रोड पर स्थित मैक च्वाइस टूल फैक्टरी में एक बड़ा हादसा हुआ है। फैक्टरी परिसर में अचानक भारी कंटेनर गिरने से तीन लोगों मौत हो गई, जबकि 9 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। जानकारी के अनुसार, गदईपुर स्थित विशाल टूल संचालक की दूसरी यूनिट धोगड़ी रोड पर मैक च्वाइस टूल के नाम से है, जिसके संचालक केशव शूर बताए जा रहे हैं। फैक्टरी में काम के दौरान अचानक भारी कंटेनर गिर पड़ा, जिसकी चपेट में कई मजदूर आ गए। हादसे में जान गंवाने वाली महिला की पहचान सिम्मी के रूप में हुई है, जिसे फैक्टरी में काम करते हुए महज 10 दिन ही हुए थे। परिजनों ने बताया कि सिम्मी के पति का पहले ही निधन हो चुका है और वह अपने दो छोटे बच्चों की जिम्मेदारी उठा रही थी