ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
मुख्य संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर नगर निगम लखनऊ द्वारा शहर के विभिन्न जोनों में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग एवं गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना, स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करना तथा नागरिकों को प्लास्टिक मुक्त शहर के प्रति जागरूक करना है।
इसी क्रम में बुधवार को जोन-2 के अंतर्गत यहियागंज वार्ड में शिक्षा भवन के आसपास विशेष अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व जोनल सेनेटरी अधिकारी श्री रामसकल यादव ने किया। उनके साथ सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्री राजेश कुमार कुशवाहा, श्री देवेंद्र कुमार वर्मा तथा 296 की टीम उपस्थित रही। अभियान के दौरान कुल 18 दुकानों का निरीक्षण किया गया। जांच में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर 4 दुकानों के चालान किए गए, जिसके अंतर्गत 11,200 रुपये का जुर्माना वसूला गया। वहीं अतिक्रमण एवं गंदगी फैलाने के मामलों में 8 चालान किए गए, जिनसे 12,100 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया। नगर निगम द्वारा कार्रवाई के दौरान फोटोग्राफ भी संलग्न किए गए हैं।
वहीं जोन-3 में भी सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की गई। डंडहिया मार्केट क्षेत्र में प्लास्टिक का उपयोग करने और बेचने वाले दुकानदारों के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों से कुल 28,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। यह कार्रवाई एसएफआई श्रीमती आकांक्षा गोस्वामी एवं श्री सुमित मिश्रा के नेतृत्व में संपन्न हुई।
नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है। इसे प्रतिबंधित करने के लिए आगे भी इसी प्रकार के अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे। साथ ही दुकानदारों और आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे प्लास्टिक का प्रयोग न करें और स्वच्छ, हरित एवं पर्यावरण अनुकूल लखनऊ के निर्माण में सहयोग करें।