यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
सह संपादक कपिल गुप्ता
ऐसे आयोजन से गांव में सुख शांति का वातावरण बना रहता है पं हरिओम उपाध्याय
कोंच जालौन तहसील क्षेत्र के ग्राम खेरी में रामानंद सिंह लालजी पटेल लंबरदार के आवास पर श्री मद भागवत कथा बढ़िया आयोजन चल रहा है जिसमें कथा व्यास दीदी तनिष्क पाठक ददरौआ धाम द्वारा श्री मद भागवत कथा सुनाई जा रही है आज गुरुवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और पूर्व माधोगढ़ विधायक समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पं हरिओम उपाध्याय अपने लोगो के साथ ग्राम खेरी पहुंचे और उन्होंने कथा मंच पर पहुंचकर कथा व्यास दीदी तनिष्क पाठक को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत सम्मान किया और शाल भेंट कर उनसे आशीर्वाद किया इस अवसर पर इस श्री मद भागवत कथा के आयोजक और परीक्षित रामानंद सिंह पटेल लालजी साहब लंबरदार ने पूर्व मंत्री पं हरिओम उपाध्याय का माल्यार्पण कर उन्हें अंगवस्त्र उड़ाकर सम्मानित किया इस दौरान तमाम गांव वासियों ने उनका स्वागत सम्मान किया