भव्यता के साथ ग्राम पड़री में रामलीला का हुआ शुभारम्भ कोंच जालौन मर्यादा

Spread the love

यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

उप संपादक संजय मिश्रा

पुरुषोत्तम राम के जीबन पर आधारित रामलीला का सफल मंचन दिन गुरुबार को ग्राम पड़री स्थित तला बाली माता के पास आयोजित रामलीला मंचन का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने फीता काटकर किया जिसमें बिधायक ने मंत्रोचार के बीच गणेश पूजन उपरांत प्रभु श्रीराम दरबार की आरती उतारकर जैसे ही उनका तिलक किया बैसे ही पूरे पंडाल में भय प्रकट कृपाला दीन दयाला के स्वर गुंजायमान हो उठे और ग्रामवासियों ने भक्ति रस में डूबकर भगवान प्रभु राम की आराधना करते हुए मंगल गीत का गुणगान किया वहीं कार्यक्रम व्यबस्थापक अंकित राज ने बताया कि यह कार्यक्रम गुरुबार 25 दिसम्बर से प्रारम्भ होकर अनवरत रूप से दिनांक 3 जनवरी दिन शनिवार तक चलेगा और यह धार्मिक अनुष्ठान राज तिलक के साथ ही सम्पन्न होगा इस अवसर पर बिधायक ने बोलते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम हमें मर्यादा का पाठ पढ़ाते है और राम चरित मानस हमें धर्म और मर्यादा में रहते हुए दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित करती है अतः हमें श्रीराम के आदर्शों का अनुशरण करना चाहिए इस दौरान मंच संचालक योगेंद्र सिंह सुशील सुरेंद्र संतोष यशवंत सिंह रामकुमार कौशल किशोर भ्रष्ट पत्रकार दिलीप पटेल राजा बाबू अंकुश शैलेंद्र अमन कोमल आदित्य राहुल राज कुशवाहा भगवान शंकर सुमित अतुल राज श्याम सिंह कुशवाहा राकेश बिहारी छोटे राजा रणबीर अवनीश सोमनाथ राकेश मारइयां संजीव आचार्य जी लालमन लक्ष्मण सिंह सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *