यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
उप संपादक संजय मिश्रा
*कोंच*(जालौन)दिन गुरुबार को मुहल्ला गांधी नगर स्थित प्राचीन सिंह वाहिनी मंदिर में राम कलेवा का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया जिसमें श्रद्धालु महिलाओं ने राम और सीता परिणय उत्सव की सभी औपचारिकताएं पूरी कराई और विवाह के दौरान बुंदेली बन्ना बन्नी और गारियां भी गाई गई
आभा नीता शुक्ला संगीता आस्था छाया नगाइच की देखरेख में आयोजित किए गए राम कलेवा में गणेश और तीनों देवों के आह्वान के बाद भजनों के माध्यम से सिया रामजी के विवाह का पूरा दृश्यांकन किया जब राम कलेवा हुआ तो महिलाएं झूमकर नाचीं सभी वैवाहिक नेग भी हुए ‘बन्ना बने आज ‘बन्ना दशरथ के दुलारे हैं बन्नी मिथलेश कुमारी हैं’ जैसे गीत गाए गए वहीं विवाह में होने वाली माटी मिथौरी, तेल फेरे और कुंवर कलेऊ जैसी रस्में भी भजनों के माध्यम से हुई
द्वारचार और चढ़ावा के दौरान गाई जाने वाली गारी भी गाई गई मंदिर के संजय पंडा राजकुमार आदि व्यवस्थाओं में लगे रहे इस दौरान संगीता शुक्ला आस्था शुक्ला रीता शुक्ला राजकुमारी रेखा सोनी गीता बसेडिय़ा शांति देवी मिनी सहित तमाम महिलाएं मौजूद रहीं।